राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान: कार्तिकेय शर्मा भारत युवा कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित
शर्मा लगातार 13 वर्षों तक विभिन्न वाद-विवाद,भाषण,आशु भाषण काव्य पाठ आदि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं । वह स्पर्श नाम से अपनी कविताएं भी लिखते हैं और मंच संचालन में अपनी उपलब्धियां रखते हैं

Sirohi | 12 जनवरी से 16 जनवरी 2021 को 24 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल आयोजन संसद भवन नई दिल्ली के सेंट्रल हॉल में हुआ,जिसमें देश के 28 राज्य व 9 केंद्र शासित प्रदेश के हजारों युवाओं ने भाग लिया। विभिन्न कलात्मक श्रेणियों में वक्तव्य कला हेतु राजस्थान से तीन बार राजस्थान युवा कला रत्न पुरस्कार विजेता कार्तिकेय शर्मा को प्रतिनिधित्व हेतु नामित किया गया । प्रतियोगिता का विषय था "युवा आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया का युग" । उक्त प्रतियोगिता में सिरोही के शर्मा ने संपूर्ण देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।आगामी कार्यक्रम में उन्हें बुलाकर भारत युवा कला रत्न पुरस्कार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । इससे पूर्व शर्मा लगातार 13 वर्षों तक विभिन्न वाद-विवाद,भाषण,आशु भाषण काव्य पाठ आदि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं । वह स्पर्श नाम से अपनी कविताएं भी लिखते हैं और मंच संचालन में अपनी उपलब्धियां रखते हैं । इस अवसर पर उनके मित्रों ने उन्हें पहुंचकर बधाइयां प्रेषित की । मृत्युंजय दवे,रिक्षित सिंह,महेंद्र कुमार,अवधेश आढा, हेमंत वैष्णव,मोहित शर्मा आदि उपस्थित थे ।
Must Read: पूर्व उप प्रधान मोती सिंह धांता नही रहे, सिरोही-सिंदरथ के बीच सड़क दुर्घटना में निधन
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.