सर्वाधिक 297 मामले जयपुर में : राजस्थान में कोरोना का कहर! 24 घंटे में 748 नए मामले, अबतक कुल 9,603 लोगों की मौत, एक्टिव केस 4407
राजधानी जयपुर एक बार फिर से कोरोना का गढ़ बन गया है। बीते दिन यहां कोरोना के सर्वाधिक 297 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद यहां एक्टिव मामलों की संख्या 1494 पहुंच गई है।
जयपुर | राजस्थान में कोरोना का सितम एक बार फिर से बढ़ गया है। जिसके चलते एक्टिव मामलों में बड़ा इजाफा हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 748 नए संक्रमित सामने आए है और झालावाड़ व प्रतापगढ़ जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं, राज्य में 24,327 नई जांचों पर संक्रमण की दर 3.07 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें:- डीनर के बाद रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाकर टहल रहे थे तीन लोग, हमेशा के लिए दुनिया से हो गए विदा
अलवर भी बनता जा रहा चिंता का विषय
राजधानी जयपुर एक बार फिर से कोरोना का गढ़ बन गया है। बीते दिन यहां कोरोना के सर्वाधिक 297 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद यहां एक्टिव मामलों की संख्या 1494 पहुंच गई है। अलवर जिला भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों को लेकर चिंता का विषय बनता जा रहा है। यहां पिछले दिनों में कोरोना के नए मामलों में लगतार इजाफा देखा जा रहा है। शुक्रवार को अलवर में 94 नए पॉजिटिव पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- देश में 24 घंटे में कोरोना ने ली 36 लोगों की जान, सामने आए 13,272 नए मामले
राजस्थान में कुछ ऐसा है कोरोना का ग्राफ
- अबतक कुल पॉजिटिव - 13 लाख 04 हजार 167
- अबतक कुल मौतें - 9 हजार 603
- अभी कुल एक्टिव केस - 4 हजार 407
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.