टी—20 सीरीज में भारत 3—2 से जीता: भारत—इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद भारत ने टी—20 सीरीज भी की अपने नाम

भारत—इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद भारत ने टी—20 सीरीज भी की अपने नाम

जयपुर।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में 36 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

2 साल से अजेय टीम इंडिया ने लगातार छठी सीरीज जीती है। वहीं, इंग्लैंड टीम 9 साल से भारतीय जमीन पर कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। इससे पहले उसने टीम इंडिया को अक्टूबर 2011 में शिकस्त दी थी। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई। विराट ने 52 बॉल पर 80 और रोहित ने 34 बॉल पर 64 रन बनाए। कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 5 मैच में 115.50 की औसत से सबसे ज्यादा 231 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 3 नाबाद फिफ्टी भी लगाईं।
मैन ऑफ द मैच गेंदबाज भुवनेश्वर


जवाब में इंग्लिश टीम 8 विकेट गंवाकर 188 रन ही बना सकी। डेविड मलान ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 68 रन की पारी खेली। जोस बटलर ने 34 बॉल पर 52 रन बनाए। मलान ने टी-20 करियर की 10वीं और जोस बटलर ने 12वीं फिफ्टी लगाई। 15 रन देकर 2 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया ने नवंबर 2019 के बाद से सभी 6 टी-20 सीरीज जीती हैं। जबकि, इंग्लिश टीम ने सितंबर 2020 के बाद से पहली टी-20 सीरीज हारी। इस दौरान दो सीरीज जीती हैं। भारतीय टीम पिछली 8 टी-20 सीरीज से हारी नहीं है। उसे पिछली हार फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। जबकि, सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। इंग्लैंड की बात की जाए तो इस दौरान वह भी 2 सीरीज हारी है। उसे आखिरी बार जुलाई, 2018 में भारत ने ही टी-20 सीरीज में हराया था। वहीं भारतीय ओपनर रोहित ने इस पारी में 5 छक्के जमाए। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में उनके कुल सिक्सर्स की संख्या 133 हो गई है। वे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 139 छक्कों के साथ टॉप पर काबिज हैं।

Must Read: सानिया मिर्जा ने अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक के साथ विंबलडन के दूसरे राउंड में बनाई जगह

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :