Rajasthan उपनिरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा: Sub Inspector पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर सीधी भर्ती में निरस्त आवेदनों के संबंध में 24 दिसम्बर तक दर्ज करा सकते है आ​पत्तियां

उप निरीक्षक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर सीधी भर्ती-2019 (खेल कोटा) में प्राप्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा उपरान्त जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र निरस्त किये जाने योग्य हैं, उनकी सूची मय कारण सहित राजस्थान पुलिस की वेबसाईड पर उपलब्ध करायी गयी हैं। 

Sub Inspector पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर सीधी भर्ती में निरस्त आवेदनों के संबंध में 24 दिसम्बर तक दर्ज करा सकते है आ​पत्तियां

जयुपर।
उप निरीक्षक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर सीधी भर्ती-2019 (खेल कोटा) में प्राप्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा उपरान्त जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र निरस्त किये जाने योग्य हैं, उनकी सूची मय कारण सहित राजस्थान पुलिस की वेबसाईड पर उपलब्ध करायी गयी हैं। 
पॉचवी बटालियन आरएसी के कमाण्डेंट डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को इस संम्बध में कोई आपत्ति हो तो, वह अपनी आपत्ति कमरा नम्बर 820 भूतल गेट नं. 3 पुलिस मुख्यालय टोंक रोड़, जयपुर में दर्ज करा सकता है।

अभ्यर्थी व्यक्तिशः उपस्थित होकर 17 से 24 दिसम्बर 2021 तक प्रातः 10 बजे से सायंकाल 6 बजे तक दर्ज करा सकते है। ​इसके अतिरिक्त मेल आईडी adgp.vigilance@rajpolice.gov.in पर मेल भेज कर भी अपनी आपत्ति दर्ज करायी जा  सकती है ।

इसके बाद आवेदन पत्र के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय लिया जायेगा । जिन अभ्यर्थी के आवेदन पत्र निरस्त किये जाने योग्य है उन्हें उनके मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. द्वारा भी सूचना दी जा रही है। 

Must Read: सिरोही में उपस्वास्थ्य केन्द्र मोहब्बत नगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया क्रमोन्नत, विधायक लोढ़ा ने जताया आभार

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :