आरसीए भारत—न्यूजीलैंड मैच टिकट बिक्री: भारत—न्यूजीलैंड मैच से पूर्व आरसीए को याद आए गणेश जी, वैभव गहलोत पदाधिकारियों के साथ पहुंचे मोती डूंगरी गणेश मंदिर और दिया न्यौता, आज से टिकट बिक्री शुरू
जयपुर।
भारत न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में 17 नवंबर को होगा। मैच के टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है। वहीं टिकटों की बिक्री शुरू करने से पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) को प्रथम पूज्य गणेश जी भगवान याद आ गए। आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) अपने पदाधिकारियों के साथ जयपुर के मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में न्यौता देने पहुंच गए।
बुधवार को वैभव गहलोत ने भारत—न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच (India-New Zealand cricket match) का टिकट गणेश जी को अर्पित किया। गणेश जी को न्यौता देने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि हम मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सवाई मानसिंह स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मैच को लेकर जयपुर उत्साहित है। आरसीए पदाधिकारियों के साथ वैभव गहलोत, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी और कार्यकारिणी के सदस्य मंदिर गए थे।
इस दौरान मोती डूंगरी गणेश मंदिर (Moti Dungri Ganesh Temple) के महंत कैलाश शर्मा (Mahant Kailash Sharma)ने पूजा अर्चना के बाद मैच के सफल आयोजन की कामना की। आरसीए अध्यक्ष वैभव ने कहा कि टिकट छप गए है, पहला निमंत्रण गणेश जी को दिया है। 8 साल बाद हो रहे मैच का सफल आायोजन की मन्नत मांगी हैं।
सरकार के मंत्रियों की उपस्थिति में हुई बैठक
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) मैच को लेकर लगातार कमेटियों की बैठक कर रहे है। कही कोई कमी नहीं रह जाए इसको लेकर कमेटियों के पदाधिकारियों सेचर्चा कर रहे हैं। बुधवार को भी टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आयोजन कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारिया, उदयलाल आंजणा के साथ आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, जयपुर पुलिस आयुक्त सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.