Italy @ रोम में G-20 समिट में पीएम मोदी: इटली की राजधानी रोम में जी 20 समिट के दौरान पीएम मोदी की इटली पीएम से मुलाकात, इटली ने एनर्जी के क्षेत्र में मिलकर काम करने की जताई सहमति
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय यूरोप दौरे पर हैं। शनिवार को मोदी इटली की राजधानी रोम में आयोजित जी 20 समिट में शामिल हुए। समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के पीएम मारियो द्रागी से मुलाकात की। इस दौरान इटली ने भारत के साथ मिलकर एनर्जी के क्षेत्र में काम करने पर सहमति जताई।
नई दिल्ली, एजेंसी।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय यूरोप दौरे पर हैं। शनिवार को मोदी इटली की राजधानी रोम में आयोजित जी 20 समिट में शामिल हुए। समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के पीएम मारियो द्रागी से मुलाकात की। इस दौरान इटली ने भारत के साथ मिलकर एनर्जी के क्षेत्र में काम करने पर सहमति जताई। जी 20 समिट में ग्लोबल इकोनॉमी के साथ हेल्थ सेक्टर पर सेशन आयोजित हुआ। जी 20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, यूके के पीएम बोरिस जॉनसन के अलावा कई ग्लोबल लीडर मौजूद रहे।
कोरोना वैक्सीनेशन पर गरीब देशों की करें मदद
समिट में इटली के प्रधानमंत्री मारिया द्रागी ने कहा कि हमें विश्व के गरीब देशों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के अमीर देशों में 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो गया,जबकि गरीब देशों में सिर्फ 3 प्रतिशत आबादी का ही टीकाकरण हो पाया है, यह गतल हैं। इस दौरान ईरान न्यूक्लियर डील पर भी चर्चा हुई। जी 20 देशों के नेताओं ने तय किया कि वे ग्लोबल टेम्परेचर को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक कम करने का प्रयास करेंगे।
इटली के हिंदू संघ, इस्कॉन प्रतिनिधियों से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के हिंदू संघ-सनातन धर्म संघ के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के समुदाय सदस्यों से भेंट करते हुए उनके साथ वार्तालाप की। प्रधानमंत्री ने इटली में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना भी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटालियन कॉन्ग्रिगेशन फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के समुदाय सदस्यों से भेंट करते हुए वार्तालाप किया। प्रधानमंत्री ने इटली में भगवद गीता के संदेश के प्रसार सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में उनके योगदान की सराहना भी की। इससे पहले मोदी ने वेटिकन सिटी पहुंचकर कैथोलिक क्रिश्चियन्स के सबसे बड़े धर्म-गुरु पोप फ्रांसिस और सेक्रेट्री ऑफ स्टेट कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात की।
पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.