जालोर में दुष्कर्म का तीसरा मामला: नाबालिग को चाकू दिखाकर 7-8 माह से कर रहा था बलात्कार, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
एक सोलह साल की दलित नाबालिग को चाकू दिखाकर 20 वर्षीय युवक बीते सात—आठ माह से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता मानसिक रूप से भी कमजोर है। पीड़िता ने अपने परिजनों को भी इस बाबत जानकारी भी दी, लेकिन लोकलाज के चलते बात थाने तक पहुंच नहीं पाई।
जालोर | राजस्थान के जालोर जिले में दुष्कर्म की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। एक सोलह साल की दलित नाबालिग को चाकू दिखाकर 20 वर्षीय युवक बीते सात—आठ माह से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता मानसिक रूप से भी कमजोर है। पीड़िता ने अपने परिजनों को भी इस बाबत जानकारी भी दी, लेकिन लोकलाज के चलते बात थाने तक पहुंच नहीं पाई।
जालोर जिले में पिछले 8 दिनों में दुष्कर्म का तीसरा मामला सामने आया है, इनमें दो मामले भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र के ही हैं। शुक्रवार को भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी जगदीश कुमार पिछले 7 से 8 माह से डरा धमकाकर उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर रहा है, जबकि उसकी पुत्री मानसिक रूप से कमजोर है। रिपाेर्ट में यह भी बताया गया है कि तीन माह पहले भी उसने घटना की जानकारी पिता को दी थी, लेकिन समाज में लाेक लाज के चलते मामला दर्ज नहीं कराया।
मानसिक रूप से कमजोर है किशाेरी, आराेपी ने स्वीकारा कई बार दुष्कर्म किया
शुक्रवार शाम पीड़िता के पिता ने भाद्राजून जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया। इधर, पुलिस ने आरोपी काे दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने किशाेरी को डरा-धमकाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध कई बार दुष्कर्म करना स्वीकार किया।
भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र की दूसरी घटना
भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की तीन दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले गुरुवार को एक 18 वर्षीया युवती के साथ 3 जनों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का मामला भी सामने आया था। इस मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। डीएसपी कैलाश बिश्रोई ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पिछले 8 दिनों में यह तीसरी शर्मनाक घटना
पहला मामला- सुंधा इलाके में दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार
भीनमाल थाना क्षेत्र के एक गांव से दो नाबालिग चचेरी बहनों का अपहरण कर राजपुरा की पहाड़ी में दुष्कर्म का मामला सामने आया। 18 अक्टूबर को मामला सामने आने के बाद भीनमाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी चेतन कुमार भील समेत 2 जनों को गिरफ्तार किया। हालांकि पीड़िता के पिता ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
दूसरा मामला- सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीडियो किया वायरल, आरोपी अब तक फरार
भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म के बाद आराेपियाें ने पीड़िता का अश्लील वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। हालांकि दुष्कर्म का मामला चार माह पहले का है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को पीड़िता ने तीन जनों के विरुद्ध मामला ताे दर्ज कर लिया, लेकिन इस मामले के अब तक तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं।
तीसरा मामला- 16 वर्षीया किशाेरी के साथ दुष्कर्म
भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र में ही शुक्रवार को एक 16 वर्षीया नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घाणा निवासी आरोपी जगदीश मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.