महिला सुरक्षा की दिशा में सराहनीय कदम: राजधानी में निर्भया टीम का महिला सुरक्षा की दिशा में "ऑपरेशन सेफर व्हील्स " का शुभारंभ

"ऑपरेशन सेफर व्हील्स " पुलिस की मदद के लिए महिला हेल्पलाइन नं 1090 व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764868200 ,7300363636 पर करें सूचित

राजधानी में निर्भया टीम का महिला सुरक्षा की दिशा में "ऑपरेशन सेफर व्हील्स " का शुभारंभ

गणपत सिंह मांडोली, 9929420786

जयपुर। 
राजधानी में पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है। बुधवार को पुलिस उपायुक्त मेट्रो ऋचा तोमर (Deputy Commissioner Metro Richa Tomar)एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना (Additional Deputy Commissioner of Police Sunita Meena)ने बड़ी चौपड़ पर "ऑपरेशन सेफर व्हील्स "(Operation Safer Wheels) अभियान के तहत ई रिक्शा चालकों, निर्भया स्क्वॉड एवं पुलिस मित्रों को महिला सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई । पुलिस ने शपथ दिलाई की मैं प्रतिज्ञा करता हूं /करती हूं कि मैं महिलाओं के प्रति उचित सम्मान का भाव रखूंगा /रखूंगी और उनका सम्मान बढ़ाने का कार्य करूंगा /करूंगी । महिलाओं के खिलाफ हिंसक व्यवहार से दूर रहूंगा /रहूंगी ।प्रत्येक महिला की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है मैं समाज में हर जगह पर महिलाओं की गरिमा का सम्मान और रक्षा करूंगा /करूंगी । मैं महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के लैंगिक पूर्वाग्रह का विरोध करने की शपथ लेता हूं /लेती हूं।


नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीणा(Nodal Officer Nirbhaya Squad Sunita Meena) ने बताया कि जयपुर शहर में ई-रिक्शा ट्रांसपोर्ट का प्रमुख साधन है। महिलाएं छोटी दूरी के लिए भी ई रिक्शा का उपयोग करती हैं। रिक्शा में छेड़छाड़ व चैन स्नैचिंग की घटनाऐं हो जाती हैं। इन सभी को संज्ञान में लेते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ई रिक्शा चालकों को महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए शपथ दिला कर जागरूक किया गया। वाहन चालक महिलाओं से दुर्व्यवहार कि कोई भी घटना देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 12000 महिला पुरुषों को जागरूक किया गया है। लगभग 800 चालकों एवं परिचालकों को शपथ दिलाई गई है।कई असामाजिक तत्वों के खिलाफ इंसदादी कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा एवं ऋचा तोमर ने बताया कि महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह महिला हेल्पलाइन नं 1090 व्हाट्सएप हेल्पलाइन  8764868200 ,7300363636 पर पुलिस को सूचित करें । निर्भय स्क्वॉड सार्वजनिक परिवहन के साधनों में महिला हेल्पलाइन से संबंधित स्टीकर एवं पोस्टर लगाकर महिलाओं को जागरूकता का संदेश  दे रहीं हैं।  कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक श्री राजवीर सिंह पुलिस उप निरीक्षक  सुनीता चौधरी सहित ई रिक्शा चालक , पुलिस मित्र एवं आम जन उपस्थित थे।

Must Read: सोशल मीडिया पर जालोर कलेक्टर के नाम से वायरल हो रहा है ऑडियो

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :