Cricket भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज: India vs West Indies के बीच 6 फरवरी से शुरू होगी 3 मैचों की वन डे सीरीज, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे मैच

टीम इंडिया अपने नए मिशन पर रवाना हो गई। भारत बनाम वेस्ट इंडीज के साथ 6 फरवरी से तीन मैचों की वन डे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाने वाली है। वन डे सीरीज के सारे मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

India vs West Indies के बीच 6 फरवरी से शुरू होगी 3 मैचों की वन डे सीरीज, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे मैच

नई दिल्ली, एजेंसी। 
टीम इंडिया अपने नए मिशन पर रवाना हो गई। भारत बनाम वेस्ट इंडीज के साथ 6 फरवरी से तीन मैचों की वन डे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाने वाली है। 
वन डे सीरीज के सारे मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंच गए। अब टीम इंडिया बायो बबल में रहेगी। 
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी कोरोना गाइड लाइन की पालना करेगी। वन डे सीरीज के लिए भारतीय सिलेक्टर्स ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है।
 साउथ अफ्रीका से 50 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार के बाद अब ये सीरीज अहम मानी जा रही है। 
रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम वन डे कैप्टन की यह पहली सीरीज होगी। वन डे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को होगा। 
इसके बाद 9 फरवरी को दूसरा और 11 फरवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। 
वन डे सीरीज के लिए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और आलराउंडर दीपक हुड्डा को पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया है। 
2020 में टीम इंडिया के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलकर अच्छा पदर्शन करने वाली बिश्नोई ने टीम में जगह बनाई है। 
वहीं दीपक हुड्डा ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान की ओर से खेलते हुए 73 की औसत से अच्छे रन बनाए थे। इसके बाद सिलेक्टर ने हुड्डा को टीम में शामिल किया है। 
खराब फॉर्म के चलते गेंदबाज पिछले मैच में कुलदीप यादव को वन डे व टी—20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज में उनकी वापसी हो गई। 
यादव को टी—20 वर्ल्ड कप और अफ्रीकी दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। 
टी—20 मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।

वनडे मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

Must Read: कोलंबो में खेले जा रहे वन डे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर 30 ओवर में बनाए 133 रन, खेल जारी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :