आईपीएल में पंजाब ने चेन्नई को हराया: आईपीएल फेज 2 के डबल हेडर मैच में आज पंजाब ने चेन्नई को हराया, 13 ओवर में ही बना दिए 135 रन

आईपीएल फेज-2 में आज गुरुवार को दिन का पहला मुकाबला पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इसे पंजाब ने एकतरफा अंदाज में आक्रामक रूप से खेलते हुए 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर​ लिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए चेन्नई ने 134/6 का स्कोर बनाया। इस पर 135 रनों के टारगेट को पंजाब ने महज 13 ओवर के खेल में 4 विकेट के...

आईपीएल फेज 2 के डबल हेडर मैच में आज पंजाब ने चेन्नई को हराया, 13 ओवर में ही बना दिए 135 रन


जयपुर। 
आईपीएल फेज-2 में आज गुरुवार को दिन का पहला मुकाबला पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इसे पंजाब ने एकतरफा अंदाज में आक्रामक रूप से खेलते हुए 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर​ लिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए चेन्नई ने 134/6 का स्कोर बनाया। इस पर 135 रनों के टारगेट को पंजाब ने महज 13 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने आज शानदार बल्लेबाजी की। राहुल ने 42 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाते हुए 7 चौके और 8 छक्के लगाए। आईपीएल के इस सीजन में राहुल के 626 रन होने पर  एक बार फिर से ऑरेंज कैप उनके पास पहुंच गई है। आज के मैच में शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लिए। उन्होंने मयंक (12), सरफराज खान (0) और एडेन मार्करम (13) को आउट किया।


चेन्नई की ये लगातार तीसरी हार रही। वहीं अंक तालिका में पंजाब के 14 मैचों में 12 अंक हो गए हैं। टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है। आज मैदान में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने खराब शुरुआत की। 15 ओवर तक टीम का स्कोर महज 82/5 था। इसके बाद अंतिम पांच ओवर में टीम ने 52 रन बनाकर 135 का टारगेट दिया। मैच में चेन्नई को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने ऋतुराज गायकवाड़ (12) को आउट कर दिया। इसके बाद अर्शदीप ने अगले ही ओवर में मोइन अली (0) को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। चेन्नई टीम ने अपने पहले 5 विकेट मात्र 61 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। महेंद्र सिंह धोनी (12) को रवि बिश्नोई ने गूगली पर बोल्ड किया। इसके बाद छठे विकेट के लिए फाफ डु प्लेसिस और रवींद्र जडेजा ने 67 रनों की अहम साझेदारी टीम के लिए निभाई। आईपीएल 14 में 100 छक्के लगाने वाली चेन्नई पहली टीम बन गई। जडेजा ने 17 गेंदों पर 15 के स्कोर पर नाबाद रहे। आईपीएल 2021 में चेन्नई के कप्तान धोनी की फॉर्म चिंता का बड़ा विषय रही है। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैच खेलकर महज96 रन ही बनाए है।  वहीं, इस बार एक बार फिर सुरेश रैना को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। टूर्नामेंट में अभी तक उनका भी प्रदर्शन  काफी निराशाजनक रहा है। चेन्नई के ज्यादातर खिलाड़ी शानदार लय में हैं, लेकिन रैना को संघर्ष करते देखा जा सकता हैं।

Must Read: भारत—इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए 205 रन

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :