Jalore सांचौर एसडीएम से बदसलूकी मामला: Sanchore में SDM से बदसलूकी मामले में राजस्व सेवा परिषद उप शाखा भीनमाल ने CM के नाम दिया ज्ञापन, सनद खारिज की मांग

सांचौर उपखंड अधिकारी के साथ बदसलूकी मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिलेभर में एसडीएम के साथ अधिवक्ता सदराम विश्नाई द्वारा बदसलूकी, धमकी देने, राजकार्य में बाधा, सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ करने की निंदा की जा रही है।  वहीं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ​देकर सदराम विश्नोई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। 

Sanchore में SDM से बदसलूकी मामले में राजस्व सेवा परिषद उप शाखा भीनमाल ने CM के नाम दिया ज्ञापन, सनद खारिज की मांग

जालोर। 
सांचौर उपखंड अधिकारी के साथ बदसलूकी मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिलेभर में एसडीएम के साथ अधिवक्ता सदराम विश्नाई द्वारा बदसलूकी, धमकी देने, राजकार्य में बाधा, सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ करने की निंदा की जा रही है।
 वहीं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ​देकर सदराम विश्नोई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। 
इस मामले में राजस्व सेवा परिषद उप शाखा भीनमाल की ओर से उपखंड अधिकारी भीनमाल को सीएम के नाम ज्ञापन दिया है।
 भीनमाल तहसीलदार की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया कि सांचौर उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश माचरा के साथ अधिवक्ता सदराम विश्नोई ने राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाई है। 
इसके साथ ही सदराम विश्नोई द्वारा एसडीएम के साथ किए गए कृत्य की परिषद निंदा करता है। इसके साथ ही परिषद यह मांग करता है कि वकील सदराम विश्नोई की सनद खारित की जाए। 
इसके साथ ही सदराम विश्नोई के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 
इतना ही नहीं, परिषद की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर अधिवक्ता सदराम विश्नोई के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो जिले भर में आंदोलन किए जाएंगे। 
राजस्व सेवा परिषद उप शाखा भीनमाल की ओर से मुख्यमंत्री के साथ ही बार काउसिंल आफ इंडिया एवं बार काउसिंल आफ राजस्थान के अध्यक्ष, जिला कलेक्टर जालोर, जालोर पुलिस अधीक्षक के नाम भी यह ज्ञापन भेजा हैं। 
ज्ञापन पर तहसीलदार भीनमाल, पटवारी,कनिष्ठ सहायक सहित अन्य कर्मचारियों के हस्ताक्षर किए गए है। गौरतलब है कि सोमवार सुबह 10.30 बजे सदराम विश्नोई ने किसी मुकदमे के फैसले को लेकर  बहस की। इस पर उन्हें अपील करने के लिए निर्देशित कर दिया। 

इसके बाद आवेश में आकर उन्होंने तोड़फोड़ की। सरकारी पत्रावली को फाड दिया और कार्यालय में रखी कांच की टेबल को तोड़ दिया। इतना ही नहीं, सदराम विश्नोई ने एसडीएम को धमकी तक दी। 
इसके बाद देर शाम एसडीएम ने स्वयं पुलिस थाना सांचौर जाकर राजकार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मचारी को धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।

Must Read: पाली शिक्षा मंडल के संयुक्त निदेशक सोलंकी ने जालोर के नारणावास स्कूल का किया निरीक्षण

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :