ICC T—20 @ रैंकिंग भारत को नुकसान-फायदा: आईसीसी ने जारी की टी 20 रैंकिंग, भारत के कप्तान रोहित शर्मा को फायदा तो पूर्व कप्तान कोहली टॉप 10 से बाहर

आईसीसी ने टी—20 क्रिकेट मैच की ताजा रैंकिंग जारी कर दी। आईसीसी की इस रैंकिंग में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी—20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओपनर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा को फायदा हुआ है।

आईसीसी ने जारी की टी 20 रैंकिंग, भारत के कप्तान रोहित शर्मा को फायदा तो पूर्व कप्तान कोहली टॉप 10 से बाहर

नई दिल्ली, एजेंसी। 
आईसीसी ने टी—20 क्रिकेट मैच की ताजा रैंकिंग जारी कर दी। आईसीसी की इस रैंकिंग में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी—20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओपनर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा को फायदा हुआ है। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप 10 से बाहर हो गए। केएल राहुल इस रैंकिंग में एक पायदान उपर चढ़ते हुए पांचवें स्थान पर आ गए। वहीं हिटमैन दो पायदान की छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर आ गए। जबकि पूर्व टी 20 कप्तान विराह कोहली टॉप 10 में जगह नहीं बना पाए है। कोहली इस रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए। इससे पहले कोहली आठवें स्थान पर थे। टी—20 वर्ल्ड कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी लगाने के अलावा बाकि मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।


आप को बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल और रोहित ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप में राहुल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रन और नामीबिया के खिलाफ 50 रन बनाए थे। जबकि रांची में भी उन्होंने 65 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि भारतीय हिटमैन न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर आफ द सीरीज रहे थे। आईसीसी की इस रैंकिंग में टॉप 10 में न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की वापसी हुई। जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर है। जबकि पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान चौथे नंबर पर आ गए। इंग्लैंड के डेविड मलान दूसरे और साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम तीसरे स्थान पर हैं। बात अगर गेंदबाजों की करें तो भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पांच नंबर के फायदे के साथ 19वें पायदान पर पहुंच गए। अश्विन 92वें और अक्षर पटेल 112वें स्थान पर पहुंच गए।

Must Read: National Rollball Championship प्रतियोगिता के विजेताओं को जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने किया सम्मानित, जोशी ने प्रतिस्पर्धा को बताया जरूरी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :