हादसे में सिरोही निवासी मां—बेटी की मौत: पाली के सांडिया गांव के नजदीक कार पलटी, सिरोही निवासी मां—बेटी की मौत, पिता गंभीर घायल

सांडिया गांव के पास मंगलवार शाम काे अचानक बेकाबू हुई कार डिवाइडर काे क्रास कर गलत दिशा में जाकर पलट गई। हादसे में कार में सवार महिला व उसकी पुत्री की माैत पर माैत हाे गई, जबकि कार चालक गंभीर घायल हो गया।

पाली के सांडिया गांव के नजदीक कार पलटी, सिरोही निवासी मां—बेटी की मौत, पिता गंभीर घायल

सिरोही।
पाली जिले में साेजत थाना क्षेत्र के सांडिया गांव के पास मंगलवार शाम काे अचानक बेकाबू हुई कार डिवाइडर काे क्रास कर गलत दिशा में जाकर पलट गई। हादसे में कार में सवार महिला व उसकी पुत्री की माैत पर माैत हाे गई, जबकि कार चालक गंभीर घायल हो गया।
साेजत थाना प्रभारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि सिरोही के हाउसिंग बाेर्ड निवासी एलआईसी अधिकारी महेंद्र देव सुमन पत्नी विनिता सुमन उम्र 48 व पुत्री सोनाली उर्फ़ ओशो उम्र 26 वर्ष के साथ सोमवार को सिरोही से पुष्कर गए थे। मंगलवार शाम काे वे अपनी कार से सिराेही की ओर लाैट रहे थे।  चंडावल से सांडिया के बीच गुड़िया नदी के पास ही अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांद कर गलत दिशा में जाकर पलटी खा गई।एलआईसी अधिकारी कार ड्राइव कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी व पुत्री पिछली सीट पर बैठे थे। हादसे के दाैरान कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बिखर गया, जबकि ड्राइवर साइड का हिस्सा कार के पलटी खाने से बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। इससे कार चालक महेंद्रदेव सुमन घायल हाे गए, जबकि उनकी पत्नी विनिता सुमन उनकी बेटी सोनाली उर्फ़ ओशो सीट के बीच में फंस गई। चंडावल पुलिस चौकी स्टाफ ने घायलाें काे बाहर निकाल कर निजी वाहन की मदद से सोजत अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर्स ने मां-बेटी काे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दाेनाें शव माेर्चरी में रखवा कर परिजनाें काे सूचना दी है।

Must Read: कोरोना महामारी काल में जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलने को केवल एक तस्वीर ही काफी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :