Rajasthan गहलोत मंत्रिमण्डल की बैठक: CM Gehlot ने केबिनेट बैठक में ग्रामीण विकास राज्य सेवा की कनिष्ठ श्रृंखला में भर्ती नियमों को किया संशोधित, अब सीधी भर्ती और पदोन्नति का अनुपात रहेगा 50—50 फीसदी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मुख्यमंत्री निवास से वीडिया कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केबिनेट की मीटिंग ली। बैैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय किए गए। इस दौरान मंत्रिमण्डल ने राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा नियम-2007 में संशोधन को स्वीकृति दी।
जयपुर।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मुख्यमंत्री निवास से वीडिया कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केबिनेट की मीटिंग ली। बैैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय किए गए। इस दौरान मंत्रिमण्डल ने राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा नियम-2007 में संशोधन को स्वीकृति दी। अब राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला के पदों के कुल 75 प्रतिशत पद वर्तमान में सीधी भर्ती से भरे जाने का प्रावधान है, इस नियम में संशोधन करते हुए केबिनेट ने सीधी भर्ती एवं पदोन्नति का अनुपात 50-50 प्रतिशत कर दिया। इससे राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला के 50 प्रतिशत पदों को अतिरिक्त विकास अधिकारियों की पदोन्नति के माध्यम से भरा जा सकेगा।
सरकार के इस निर्णय से सहायक एवं अतिरिक्त विकास अधिकारियों की पदोन्नति के लिए अधिक संख्या में पद उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही विभाग में विकास अधिकारी के रिक्त पदों को पदोन्नति द्वारा शीघ्रता से भरा जा सकेगा।
वहीं लंबे समय से विकास अधिकारियों के पदों के रिक्त रहने की समस्या दूर होगी।
केबिनेट बैठक में सीधी भर्ती से नियुक्त होने वाले कार्मिकों के पदोन्नति पर एक वर्ष के प्रोबेशन पर रखे जाने का प्रावधान हटाने के लिए भी विविध सेवा नियमों में संशोधन को मंजूरी दे दी गई।
सरकार के इस फैसले से कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में पदोन्नति द्वारा नियुक्त होने पर एक वर्ष की अवधि के लिए प्रोबेशन पर रखे जाने का प्रावधान हटा दिए जाने के बावजूद विविध सेवा नियमों में यथावत रह गए इस प्रावधान को समाप्त किया जा सकेगा।
वहीं मंत्रिमण्डल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता विधेयक-2021 को विधानसभा के विचारार्थ प्रस्तुत करने की मंजूरी दी है।
इस प्रस्तावित विधेयक द्वारा केन्द्र सरकार के समान राज्य सरकार को भी अन्य सरकारी वैज्ञानिक विशेषज्ञों को अधिसूचित करने की शक्तियां प्राप्त हो सकेंगी। इससे आपराधिक प्रकरणों के अनुसंधान एवं विचारण में गतिशीलता आ सकेगी।
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.