Rajasthan @ बाड़मेर बस—ट्रेलर की भिड़ंत: बाड़मेर के जोधपुर नेशनल हाईवे पर बस और ट्रेलर की भिड़ंत, 12 लोग जिंदा जले, 3 दर्जन से अधिक घायल

राजस्थान के बाड़मेर जिले में जोधपुर नेशनल हाइवे पर आज सुबह सड़क हादसा हो गया। बस और ट्रेलर की भिड़ंत के बाद आग लगने से करीब 12 लोग जिंदा जल गए, जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए

बाड़मेर के जोधपुर नेशनल हाईवे पर बस और ट्रेलर की भिड़ंत, 12 लोग जिंदा जले, 3 दर्जन से अधिक घायल

बाड़मेर। 
राजस्थान के बाड़मेर जिले में जोधपुर नेशनल हाइवे पर आज सुबह सड़क हादसा हो गया। बस और ट्रेलर की भिड़ंत के बाद आग लगने से   करीब 12 लोग जिंदा जल गए, जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया, इसके बाद जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के लिए हरसंभव मदद के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक जोधपुर नेशनल हाईवे पर भांडियावास गांव में संस्कार स्कूल के नजदीक सुबह करीबन 10.30 बजे रॉग साइड आ रहे ट्रेलर से बस की भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रेलर में आग लग गई। आग में 12 लोग जिंदा जल गए, जबकि 40 लोग झुलस गए। घायलों को नाहटा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार के बाद 13 को जोधपुर रेफर कर दिया। इधर, आग की सूचना पर पचपदरा, बालोतरा और रिफाइनरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने दो चक्कर लगाकर आग का काबू पाया। एक यात्री के मुताबिक बस बालोतरा से जोधपुर की ओर जा रही थी। बस में 35 से 40 सवारी बैठी थीं। हाईवे पर गलत साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ गया।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहत-बचाव के लिए पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए है। गहलोत ने बाड़मेर कलेक्टर से फोन पर बात कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। गहलोत ने पुलिस और प्रशासन को राहत बचाव में मुस्तैद रहने का निर्देश दिए है। वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई राजनेताओं ने ट्वीट पर संवेदना व्यक्त की। वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना के बाद पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा, एसपी दीपक भार्गव, कलेक्टर लोकबंधु भी मौक पर पहुंच गए। सम्भागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पचपदरा MLA मदन प्रजापत भी मौके पर पहुंच गए।

Must Read: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना में बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर की 10 लाख रुपए, बजट घोषणा का क्रियान्वयन

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :