मच गई चीख-पुकार: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-जीप की टक्कर में 9 की मौत, 11 गंभीर घायल
कर्नाटक में एक भीषण रोड़ एक्सीडेंट की खबर सामने आई है जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल बताए जा रहे है। हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। सड़क पर खून और शव पड़े दिखाई दिए।
तुमकुरु | Karnataka Road Accident: कर्नाटक में एक भीषण रोड़ एक्सीडेंट की खबर सामने आई है जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल बताए जा रहे है। हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। सड़क पर खून और शव पड़े दिखाई दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया। एसपी राहुल कुमार शाहपुरवाड मौके पर पहुंचे हैं और लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
जीप ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के तुमकुरु जिले में सिरा के पास नेशनल हाईवे पर ये हादसा हुआ है। हाईवे पर एक जीप ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे जीप में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इजाज शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें:- जालोर मामले में आग में घी: राजस्थान में टीचर को फिर आया गुस्सा! अब बाड़मेर में दलित छात्र की पिटाई, बेहोश हुआ छात्र
ट्रक में सवार थे मजदूर लोग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिस ट्रक से जीप की टक्कर हुई है उस ट्रक में मजदूर सवार थे। ये सभी काम के लिए बेंगलोर जा रहे थे। तभी अचानक से बीच रास्ते में ये हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें:- 7 साल के मासूम की मौत: जालोर के रानीवाड़ा में मुआवजे की मांग को लेकर चौधरी समाज और 36 कौम की बैठक, सौंपा ज्ञापन
Must Read: कर्नाटक में लिंगायत समुदाय का बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की घोषणा
पढें कर्नाटक खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.