भारत: गैर-स्थानीय लोगों को मतदान के अधिकार को लेकर फारूक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक

श्रीनगर, 22 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक सोमवार को यहां शुरू हुई, जिसमें गैर-स्थानीय लोगों को मतदान का अधिकार देने के प्रभावों पर चर्चा की जा रही है।बैठक

गैर-स्थानीय लोगों को मतदान के अधिकार को लेकर फारूक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक
श्रीनगर, 22 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक सोमवार को यहां शुरू हुई, जिसमें गैर-स्थानीय लोगों को मतदान का अधिकार देने के प्रभावों पर चर्चा की जा रही है।

बैठक डॉ. अब्दुल्ला के उच्च सुरक्षा वाले गुप्कर रोड स्थित आवास पर शुरू हुई।

बैठक में शामिल होने वालों में पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, माकपा के यूसुफ तारिगामी, कांग्रेस पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष विकार रसूल वानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमन भल्ला, अवामी नेकां के मुजफ्फर अहमद शाह और नेकां और पीडीपी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, शिवसेना जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष मनीष साहनी ने भी डॉ अब्दुल्ला के आवास पर सर्वदलीय बैठक में भाग लिया।

मनीष साहनी शिवसेना के उद्धव ठाकरे समूह से हैं।

--आईएएनएस

एचके/एसकेपी

Must Read: भारतीय सेना ने राजौरी में मार गिराए दो आतंकी, मुठभेड़ में दो जवान जख्मी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :