पूर्व सीएम राजे ने तोड़ी चुप्पी: वसुंधरा बोलीं- सरकार एक्शन लेती तो नहीं जाती संत की जान

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी चुप्पी तोड़ते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।

वसुंधरा बोलीं- सरकार एक्शन लेती तो नहीं जाती संत की जान

जयपुर | भरतपुर के ब्रज क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के विरोध में संत विजयदास के निधन के बाद से राजस्थान की राजनीति गरमाई हुई है। अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी चुप्पी तोड़ते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार को संत विजयदास की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। 

राज्य सरकार लेती एक्शन तो नहीं जाती संत की जान
राजे ने कहा है कि जिस राज्य में संतों के निस्वार्थ समाज को आंदोलन करना पड़े, लोकहित में मांगों को मनवाने के लिए अपनी बली देनी पड़े, तो उस राज्य में इससे बड़ी अराजकता कोई और नहीं हो सकती। राजे ने कहा कि यदि राज्य सरकार संतों की आवाज को सुनने में 551 दिन का समय नहीं लगाती और समय रहते ही एक्शन लेती तो आज एक संत की जान नहीं जाती। 

ये भी पढ़ें:- Saint Vijay Das Death: संत विजयदास की मौत के बाद भाजपा ने खोला मोर्चा, पूनियां बोले- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

हमने लगाई थी रोक
राजे ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, हमारी सरकार ने संत समाज की मांग पर 27 जनवरी, 2005 को ब्रज क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार में फिर से अवैध खनन शुरू हो गया। 

आपको बता दें कि, भरतपुर की पहाड़ियों में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ साधु-संत आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान बीते बुधवार को संत विजयदास ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था और वे 80 फीसदी तक झुलस गए थे। उनका इलाज के दौरान आज तड़के दिल्ली में निधन हो गया है।

Must Read: राजस्थान के प्रत्येक उपखंड में औद्योगिक क्षेत्र खेलने की तैयारी, विधानसभा में उद्योग मंत्री रावत ने दिया बयान

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :