नेवी चीफ ने लगाए पुश अप्स: नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कैडेट्स के साथ लगाए पुश अप्श, 140वें कोर्स की पासिंग आउट परेड को दी सलामी

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) पुणे में शनिवार को 140वें कोर्स के 300 से ज्यादा कैडेट्स की पासिंग आउट परेड हुई। परेड की सलामी नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने ली। इस दौरान नेवी चीफ ने छात्रों से पूछा- हाउ इज द जोश।

नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कैडेट्स के साथ लगाए पुश अप्श, 140वें कोर्स की पासिंग आउट परेड को दी सलामी

नई दिल्ली।
नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) पुणे में शनिवार को 140वें कोर्स के 300 से ज्यादा कैडेट्स की पासिंग आउट परेड हुई। परेड की सलामी नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह (Navy Chief Admiral Karambir Singh) ने ली। वे परेड के रिव्यू-ऑफिसर और मुख्य-अतिथि हैं। इस दौरान नेवी चीफ (Navy Chief) ने छात्रों से पूछा- How is the Josh। इसके बाद एक सुर में आवाज आई 'हाई सर।' पुणे में आर्मी, एयरफोर्स और नेवी तीनों के सैन्य-अधिकारियों की शुरुआती ट्रेनिंग होती है।

यहां से तीन साल का कोर्स पूरा करने के बाद वे एक साल के लिए अपनी-अपनी अकादमी में फाइनल ट्रेनिंग लेते हैं। इससे पहले शुक्रवार को करमबीर सिंह एक अनूठा अंदाज पुणे में देखने को मिला। 61 साल के सिंह ने NDA के कैडेटों के साथ पुश-अप्स लगाए। इसके बाद वे अपनी हंटर-स्कॉड्रन (यानि हाउस और हॉस्टल) में भी गए, जहां से 41 साल पहले वो NDA का कोर्स कर नौसेना में शामिल हुए थे। वहां मौजूद कैडेट्स में जोश भरने के लिए उन्होंने अचानक ही सभी को push ups का चैलेंज दे डाला। वहां मौजूद CHM (कंपनी हवलदार मेजर) ने नौसेना प्रमुख से पूछा कि सर कितने पुश-अप? इस पर चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ने कहा, 'जितने हो सकें।'

सोशल मीडिया पर तस्वीरें चर्चा में 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक लीडर हमेशा फ्रंट से लीड करता है। इस ट्वीट को इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (IDS) मुख्यालय ने भी रि ट्वीट किया। 

Must Read: Central Government ने 128 लोगों को पद्म पुरस्कार देने का किया ऐलान, सिरोही के डोडवा गांव निवासी चंद्र प्रकाश द्विवेदी सहित प्रदेश के 5 को पद्म पुरस्कार

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :