खबर का असर : खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस आई हरकत में, पैतृक संपत्ति से बेटी को बेदखल करने वाले चचेरे भाई व अन्य के विरुद्ध कार्रवाई की शुरू

First Bharat की खबर का बड़ा असर, खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस आई हरकत में, पीड़िता को लिखित में दिया अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा।

खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस आई हरकत में, पैतृक संपत्ति से बेटी को बेदखल करने वाले चचेरे भाई व अन्य के विरुद्ध कार्रवाई की शुरू

जालोर। एक बेटी को उसकी पैतृक संपत्ति से बेदखल करने के लिए उसके चचेरे भाई द्वारा गुंडों का सहारा लेकर डराने धमकाने को लेकर जब FIRST BHARAT ने एक खबर प्रसारित की तो जालोर जिले के पुलिस अधीक्षक ने रानीवाड़ा पुलिस को कड़े निर्देश देकर पीड़िता की रिपोर्ट पर तुरन्त कार्रवाई करने की बात कही। जिस पर आज रानीवाड़ा पुलिस ने एक पत्र लिखकर पीड़िता को बताया कि उनकी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी कुतुबुद्दीन सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107, 116 (3) के तहत रानीवाड़ा उपखण्ड मजिस्ट्रेट न्यायालय में इस्तगासा दायर कर दिया हैं। साथ ही न्यायालय से आरोपियों के विरुद्ध नोटिस भी जारी करवा दिए गए हैं। रानीवाड़ा थानाधिकारी द्वारा लिखे पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया हैं कि न्यायालय से जारी नोटिस तामिल होते ही आरोपियों को पाबंद करवाया जाएगा।

Must Read: जालोर में तीन जिलों की पुलिस ने घेरा, फायरिंग हुई, 2 कांस्टेबल की हत्या में शामिल तस्कर भाटीप से गिरफ्तार

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :