सिरोही जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह : सिरोही के शिवगंज तहसील के जोयला ग्राम में जल संसाधन मंत्री मालवीय ने किया एनिकट का शिलान्यास

गहलोत सरकार के जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय शुक्रवार को सिरोही जिले के दौरे पर रहें। इस दौरान मालवीय ने शिवगंज तहसील के जोयला ग्राम में बजट घोषणा 2021-22 में स्वीकृत एनीकट का शिलान्यास किया।

सिरोही के शिवगंज तहसील के जोयला ग्राम में जल संसाधन मंत्री मालवीय ने किया एनिकट का शिलान्यास

जयपुर।
गहलोत सरकार के जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय शुक्रवार को सिरोही जिले के दौरे पर रहें। इस दौरान मालवीय ने शिवगंज तहसील के जोयला ग्राम में बजट घोषणा 2021-22 में स्वीकृत एनीकट का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में मालवीय ने कहा कि आज विधिवत रूप से पिकअप वियर का शिलान्यास हुआ है। इसके निर्माण से पेयजल की समस्या का निदान होगा। 
मालवीय ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के प्रयासों का परिणाम है। इससे कई ग्रामों में पेयजल व इससे जुड़ी हुई अन्य समस्याओं से राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि लोढ़ा ने 3 एनिकटों के प्रस्ताव ओर भिजवाए है, जो वन क्षेत्र में आते है। अधिकारियों से कहा कि वे इन भिजवाए गए प्रस्तावों का मौके पर जाकर मौका मुआयना करें ताकि वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सके तथा इस पर कार्यवाही भी प्रांरभ की जा सके।


उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी है। इसके कारण कुए सूख गए है, इस एनिकट के निर्माण से कुए रिचार्ज हो जाएंगे और फसल भी अच्छी होगी और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
बांसवाड़ा और सिरोही क्षेत्र में पानी के मामले में बहुत अन्तर है, यहां की धरती सूखाग्रस्त अधिक है। इसलिए इस विभाग से संबंधित अधिकारियों को इस विषय पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
फसलों के अच्छे होने से किसान व उनके परिवार खुशहाल रहेंगे साथ ही अन्य रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।