सिरोही जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह : सिरोही के शिवगंज तहसील के जोयला ग्राम में जल संसाधन मंत्री मालवीय ने किया एनिकट का शिलान्यास
गहलोत सरकार के जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय शुक्रवार को सिरोही जिले के दौरे पर रहें। इस दौरान मालवीय ने शिवगंज तहसील के जोयला ग्राम में बजट घोषणा 2021-22 में स्वीकृत एनीकट का शिलान्यास किया।
जयपुर।
गहलोत सरकार के जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय शुक्रवार को सिरोही जिले के दौरे पर रहें। इस दौरान मालवीय ने शिवगंज तहसील के जोयला ग्राम में बजट घोषणा 2021-22 में स्वीकृत एनीकट का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में मालवीय ने कहा कि आज विधिवत रूप से पिकअप वियर का शिलान्यास हुआ है। इसके निर्माण से पेयजल की समस्या का निदान होगा।
मालवीय ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के प्रयासों का परिणाम है। इससे कई ग्रामों में पेयजल व इससे जुड़ी हुई अन्य समस्याओं से राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि लोढ़ा ने 3 एनिकटों के प्रस्ताव ओर भिजवाए है, जो वन क्षेत्र में आते है। अधिकारियों से कहा कि वे इन भिजवाए गए प्रस्तावों का मौके पर जाकर मौका मुआयना करें ताकि वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सके तथा इस पर कार्यवाही भी प्रांरभ की जा सके।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी है। इसके कारण कुए सूख गए है, इस एनिकट के निर्माण से कुए रिचार्ज हो जाएंगे और फसल भी अच्छी होगी और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
बांसवाड़ा और सिरोही क्षेत्र में पानी के मामले में बहुत अन्तर है, यहां की धरती सूखाग्रस्त अधिक है। इसलिए इस विभाग से संबंधित अधिकारियों को इस विषय पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
फसलों के अच्छे होने से किसान व उनके परिवार खुशहाल रहेंगे साथ ही अन्य रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
मालवीय ने कहा कि कोरोना काल में आमजन को कोई तकलीफ नहीं हो, यह सोच रखते हुए उन्होंने वीसी के माध्यम से कई बैठकें ली है और समस्याओं का समाधान किया है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता ने इस विभाग से जो भी अपेक्षाएं रखी है उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी। जिस कार्य का शिलान्यास किया गया है, उसका कार्य बहुत गुणवत्तापूर्ण हो, और उसकी गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं हों तथा नियत समय पर पूर्ण किया जाए।
उन्होंने कहा कि कई बड़े बांधों का निर्माण हुआ है तथा पानी का तंत्र विशाल है। इंदिरा गांधी नहर का निर्माण इसका एक उदारण है।
आमजन को जागरूक होना पड़ेगा: लोढ़ा
मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि सबसे आवश्यक यह है कि आमजन को जागरूक होना पड़ेगा, यह भी समझना होगा की शासन से क्या अपेक्षाए है और उन अपेक्षाओं की गति क्या है।
उन्होंने कहा कि जवाई पुनर्भरण योजना एक बहुत महत्वकांक्षी परियोजना है, उसमें आ रहें व्यवधान को दूर कर शीघ्र ही उस पर कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही गुजरात के खेडा जिले में नर्मदा के बचे हुए पानी को पश्चिमी राजस्थान के जालोर, सिरोही , बाड़मेर जिले को दिया जाए, इस पर भी विचार कर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री ने सेई टनल का भी निरीक्षण किया।
Must Read: मोकामा से विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त, घर से मिले थे हथियार
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.