ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवार्ड : Jaipur के द आइकोनिक Rambagh Palace को बेस्ट लग्जरी होटल का मिला अवार्ड

राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी का द आइकोनिक रामबाग पैलेस होटल का बेस्ट लग्जरी होटल का अवार्ड मिला है।  ताज होटल ग्रुप की चेन रामबाग पैलेस होटल को यह अवार्ड ट्रैवल प्लस लेजर इंडिया मैगजीन ने दिया है। 

Jaipur के द आइकोनिक Rambagh Palace को बेस्ट लग्जरी होटल का मिला अवार्ड

जयपुर।
राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी का द आइकोनिक रामबाग पैलेस होटल का बेस्ट लग्जरी होटल का अवार्ड मिला है। 
ताज होटल ग्रुप की चेन रामबाग पैलेस होटल को यह अवार्ड ट्रैवल प्लस लेजर इंडिया मैगजीन ने दिया है। 
मैगजीन ने पाठकों के माध्यम से सर्वे करवाने के बाद यह अवार्ड दिया। ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवार्ड 2021 रामबाग होटल  को दिया गया। 
आपको बतादें कि यह होटल जितना आलीशान है, उतना ही महंगा है। इस होटल का सबसे महंगा होटल भी कहा जाता है। 
इस होटल में  सुख निवास एंड सूर्यवंशी सुइट सबसे महंगा है।

इस होटल से अरावली का बेहतरीन हिल व्यू देखा जा सकता है। 
इस होटल के कमरों में महाराजा जैसी फीलिंग आती है। इसमें किराया 2.50 लाख रुपए से किराया शुरू होता है, जो 10 लाख रुपए तक का है।


होटल में एक रॉयल डाइनिंग रूम, मास्टर बेडरूम के साथ ड्रेसिंग एरिया भी है। 
इस होटल के कई सेलेब्स ठहरते है और रॉयल फैमिली के लोग इस को प्राथमिकता देते है।
इस होटल के कमरों की खासियत देखी जाए तो इसमें खूबसूरत ​कालीन बिछाई गई है, कमरे की छत पर गोल्डन वर्क की कारीगरी की हुई है। 
इस होटल का स्विमिंग पूल बहु आकर्षक है और डायनिंग एरिया राजसी ठाठ बाट का एहसास कराता है। 
इस होटल की ओर से यहां ठहरने वालों को राजस्थानी, इंडियन या फिर डिमांड के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। 
भोजन भी गोल्डन खाने की थाली में शाही अंदाज में दिया जाता है। वहीं इस होटल के कमरों में बाथरूम, बड़े मिरर, बाथिंग ​एरिया, बाथ टब कुछ लग्जरी फिटिंग्स नायाब बनाती है। 
जबकि किंग साइज डबल बेड, शानदार कालीन, सोफा गार्डन, झूमर भी लग्जरी एहसास कराता है। 
इस होटल का इंटीरियर रॉयल लुक में और फाउंटेन व लैंड स्केप हैं। वहीं ट्रेडिशनल रॉयल राजपूती शैली के हॉल इसमें राजसी दरबार जैसे दिखते है। 
होटल रामबाग पैलेस में जीवा स्वा लग्जरी फील कराता है। ताजा फूलों, एसेंशियल ऑयल और एसेंस का इस्तेमाल ग्राहकों को रिलैक्स करता है। 
इधर, होटल के जनरल मैनेजर अशोक राठौड़ ने बेस्ट लग्जरी होटल का अवार्ड मिलने पर प्रशन्नता जताई। 
उन्होंने कहा कि यह हमारे के लिए सम्मान की बात है। सभी मेहमानों को धन्यवाद, जिन्होंने रामबाग को पसंदीदा लग्जरी होटल के रूप में वोट दिया। 
इस होटल को ज्वैल आफ जयपुर भी कहा जाता है। 1835 में बनाए गए इस होटल को शाही गेस्ट हाउस के तौर पर बनाया गया। 
इसके बाद यह 1925 में जयपुर महाराजा का परमानेंट रेजिडेंस बन गया।

Must Read: Chief Minister अशोक गहलोत ने स्पंदन पत्रिका तथा मैन्यूअल के हिन्दी संस्करण का किया विमोचन

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :