राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग की नई पहल: College Education Department प्रदेश में विद्यार्थी के हित में ऑनलाइन लाइव कक्षाओं के लिए जल्द शुरू करेगा ज्ञानदूत 2.0

राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से स्टूडेंट्स के लिए जल्द ही ज्ञानदूत 2.0 आरम्भ किया जाएगा। महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में विषयपरक ज्ञान वर्धन, अकादमिक समस्या समाधान एवं उनके समय का रचनात्मक सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए इस ज्ञानदूत कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा।

College Education Department प्रदेश में विद्यार्थी के हित में ऑनलाइन लाइव कक्षाओं के लिए जल्द शुरू करेगा ज्ञानदूत 2.0

जयपुर।
राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से स्टूडेंट्स के लिए जल्द ही ज्ञानदूत 2.0 आरम्भ किया जाएगा। महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में विषयपरक ज्ञान वर्धन, अकादमिक समस्या समाधान एवं उनके समय का रचनात्मक सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए इस ज्ञानदूत कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। 
शिक्षा विभाग की माने तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह से स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी।
इनमें राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत संकाय सदस्य पूर्णतः स्वैच्छिक आधार पर व्याख्यान देंगे।

कॉलेज शिक्षा आयुक्त शुचि त्यागी ने बताया कि ज्ञानदूत के इस दूसरे चरण में फिलहाल 14 विषयों में ऑनलाइन कक्षाएं आरम्भ करवाई जा रही हैं।

इनकी संख्या में विद्यार्थियों की मांग अनुसार बढ़ोतरी की जा सकती है। विषयवार अध्यापन व्यवस्था के लिए महाविद्यालयों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। 
इन कक्षाओं का समय सायं 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा। प्रत्येक विषय को सप्ताह में 3 दिन तथा प्रत्येक दिन 30 मिनट का समय दिया जाएगा। 
मांग अधिक होने पर इन कक्षाओं का समय बढ़ाया जा सकेगा। इसमें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों का समय अलग-अलग रहेगा।
उन्होंने बताया कि पहले की तरह ये कक्षाएं सभी राजकीय, निजी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क होगी। 
प्रत्येक रविवार को इन कक्षाओं का प्रॉब्लम सॉल्विंग विशेष सत्र आयोजित करवाया जाएगा। 
कार्यक्रम के संचालन के लिए आयुक्तालय स्तर पर नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के समन्वय में एक समिति का गठन किया गया है। इसमें डॉ. विनोद भारद्वाज को समन्वयक एवं डॉ. ललिता यादव को सह-समन्वयक नामित करते हुए 12 सदस्य और जोड़े गये हैं। 
इन कक्षाओं को दिसम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में आरम्भ करवाना प्रस्तावित है। ये ऑनलाइन लाइव कक्षाएं नियमित अध्यापन के अतिरिक्त केवल एक सहायक शिक्षण व्यवस्था है, जो नियमित कक्षाओं का प्रतिस्थापन नहीं है। 

विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी 
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विनोद भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक अभिरुचि के साथ विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से रजिस्ट्रेशन करने के लिए आदेश एवं रजिस्ट्रेशन लिंक जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षक https://bit.ly/31AtRZA एवं विद्यार्थी https://bit.ly/3dqLUnE लिंक पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए चलाए गए कार्यक्रम ज्ञानसुधा को भी शीघ्र आरम्भ करवाने जा रहा है। 

Must Read: वन्यजीवों की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों को दी श्रद्धांजलि

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :