अब होम आइसोलेश ट्रैकिंग एप से उम्मीद: बिहार की तर्ज पर अब देश भर में लागू होगा होम आइसोलेश ट्रैकिंग एप, प्रधानमंत्री ने बिहार में लागू एप की तारीफ की, पटना डीएम से ली थी जानकारी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में होम आइसोलेशन के मरीजों की जानकारी के लिए बनाए गए होम आइसोलेश ट्रैकिंग ऐप (HIT) की तारीफ की है। मोदी ने इसे पूरे देश में लागू करने की बात कही है।

बिहार की तर्ज पर अब देश भर में लागू होगा होम आइसोलेश ट्रैकिंग एप, प्रधानमंत्री ने बिहार में लागू एप की तारीफ की, पटना डीएम से ली थी जानकारी

नई दिल्ली।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने बिहार में होम आइसोलेशन के मरीजों की जानकारी के लिए बनाए गए होम आइसोलेश ट्रैकिंग ऐप (HIT) की तारीफ की है। मोदी ने इसे पूरे देश में लागू करने की बात कही है। कोरोना की समीक्षा के दौरान मोदी को पटना के DM डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस ऐप की जानकारी दी थी। होम आइसोलेश ऐप के जरिए होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी मरीजों की सेहत का अपडेट हर दिन स्वास्थ्य विभाग को मिल जाएगा। किस मरीज को होम आइसोलेशन में रहना है और किसे एडमिट करना है, यह भी अब  एप से ही तय हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के लिए इसी एप को अपडेट कर पूरे देश में लागू कराने की बात कही है। 

होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एप की खास बात
ऑक्सीजन और बुखार की पूरी जानकारी मरीज Home Isolation Tracking App  में हर दिन फीड करेंगे। इससे संबंधित मरीज की जानकारी एप के जरिए स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी। एप के माध्यम से बताया जाएगा कि किस मरीज को किस तरह के इलाज की जरूरत है। जरूरत पड़ने पर मरीज को नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भेजने की व्यवस्था की जाएगी। एप के माध्यम से होम आइसोलेशन में मरीजों के सिम्टम्स का रिकॉर्ड रखा जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सिम्टम्स का परीक्षण कर इन आंकड़ों को दर्ज करेंगे। निगरानी जिला स्तर पर भी की जाएगी, इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रखा जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सुपौल, गोपालगंज, औरंगाबाद, नालंदा तथा भागलपुर में ऐप का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। 
होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या अधिक
बिहार के कोरोना संक्रमित अधिक संख्या में होम आइसोलेशन में हैं। इन मरीजों के ऑक्सीजन स्तर को निरंतर जांचने की आवश्यकता है। इस बार के संक्रमण में मरीजों के ऑक्सीजन स्तर गिरने के कई मामले सामने आ रहे हैं, इससे उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो जा रही है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों के घर पर जाकर प्रतिदिन उनके शरीर का तापमान और ऑक्सीजन स्तर जांच की जाएगी, इसके आधार पर उनका उचित इलाज समय पर हो सकेगा। मेडिकल जांच के दौरान जिनका ऑक्सीजन स्तर 94 से कम पाया जाएगा, उन्हें जरूरत के मुताबिक डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया जाएगा। ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य परामर्शियों को भी उनकी भी सेवा इस काम में ली जाएगी। 
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने लांच किया था एप


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को ही होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (HIT) नाम से एप को लांच किया है। बिहार में जो भी मरीज होम आइसोलेशन में हैं, उनके लिए यह एप काफी सुविधा देने वाला होगा। मरीजों की प्रतिदिन की रिपोर्ट एप के माध्यम से जिम्मेदारों तक पहुंचती रहेगी। CM नीतीश कुमार ने एप लांच करते समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया था कि HIT कोविड मोबाइल एप स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से बचाव के लिए बेल्ट्रॉन द्वारा विकसित किया गया है।

Must Read: इजराइल और हमास के बीच झगड़े में 47 बच्चों सहित 183 बेकसूर लोगों की मौत, अब सीजफायर पर समझौते के संकेत

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :