सिरोही पुलिस की बड़ी सफलता: लाखों की अवैध शराब समेत दो गिरफ्तार, ट्रक में भरकर गुजरात जा रहे थे आरोपित

हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 531 पेटी परिवहन करते दो अभियुक्तों को सिरोही पुलिस ने माल सहित गिरफ्तार किया है। परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक कन्टेनर व एक शराब भरने आया वाहन मिनी ट्रक टाटा जब्त किया है

सिरोही | हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 531 पेटी परिवहन करते दो अभियुक्तों को सिरोही पुलिस ने माल सहित गिरफ्तार किया है। परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक कन्टेनर व एक शराब भरने आया वाहन मिनी ट्रक टाटा जब्त किया है| जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाश के निर्देशन में मिलनकुमार जोहिया अति.पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं प्रवीण कुमार वृत्ताधिकारी आबूपर्वत के सुपरविजन में जिला सिरोही में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत पुलिस निरीक्षक देवीसिंह ने रात्रि गष्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर आबूरोङ सदर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक ट्रक कन्टेनर व एक शराब भरने आया वाहन मिनी ट्रक टाटा मय दो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर हरियाणा निर्मीत अवैध अंग्रेजी शराब की 531 पेटी को जब्त किया। पुलिस ने आरोपित उदयपुर निवासी प्रकाश पुत्र गोवर्धन देवासी और बाड़मेर निवासी विक्रमसिंह पुत्र दलपतसिंह राजपूत को पकड़ा गया है।