फ्रेंच ओपन में शानदार खेल: फ्रेंच ओपन में 3 बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को कजाखिस्तान की एलिना ने दी मात, प्री क्वार्टर फाइनल से पूर्व टूर्नामेंट से बाहर

फ्रेंच ओपन के ग्रैंड स्लैम क्वार्टरन फाइनल टूर्नामेंट में पहली बार कजाखिस्तान की एलिना रिबाकिना पहुंच गई। चौंकाने वाली बात यह है कि फ्रेंच ओपन में रविवार को प्री क्वार्टर फाइनल में कजाखिस्तान की एलिना रिबाकिना ने 3 बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना विलियम्स को लगातार 2 सेटों में 6-3, 7-5 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर

नई दिल्ली।
फ्रेंच ओपन के ग्रैंड स्लैम क्वार्टरन फाइनल टूर्नामेंट में पहली बार कजाखिस्तान की एलिना रिबाकिना (Elina Rybakina) पहुंच गई। चौंकाने वाली बात यह है कि फ्रेंच ओपन में रविवार को प्री क्वार्टर फाइनल में कजाखिस्तान ( Kazakhstan's) की एलिना रिबाकिना ने 3 बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को लगातार 2 सेटों में 6-3, 7-5 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। रिबाकिना पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं। वहीं मेन्स सिंगल्स में भी एलेजांद्रो डेविडोविच पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के टॉप-8 में पहुंचे। इसके अलावा डेनिल मेदवेदेव, स्टेफानोस सितसिपास, अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। वहीं वुमन्स सिंगल्स में रिबाकिना के अलावा अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा, पाउला बडोसा, तमारा जिदानसेक क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं। वहीं दूसरी ओर 21 साल की रिबाकिना के खिलाफ हार के साथ सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना भी टूट गया। सेरेना 2016 के बाद से फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी हैं। रिबाकिना शुरु से ही सेरेना पर हावी रहीं। दूसरे सेट में सेरेना ने वापसी की कोशिश की, लेकिन रिबाकिना ने सेट 7-5 से अपने कब्जे में कर लिया। रूस में जन्मी रिबाकिना को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए अनास्तासिया का सामना करना होगा। पहले सेट में अनास्तासिया को अजारेंका ने 7-5 से हराया। लेकिन उसके बाद वापसी करते हुए अनास्तासिया ने अजारेंका को लगातार दो सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। प्री क्वार्टरफाइनल में मेदवेदेव ने क्रिस्टियन गारिन को लगातार तीन सेंटों में 6-2, 6-1, 7-5 से हराया। दो घंटे तक चले इस मैच में मेदवेदेव ने दो सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन तीसरे सेट को ट्राईबेकर में जीता। वहीं स्टेफानोस सितसिपास ने पाब्लो कारेनो बुस्टा 6-3, 6-2, 7-5 को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।