हंगामा - टेंडर विवाद: पिता कांग्रेस नेता और पुत्र लगा रहे सरकार के खिलाफ नारे

जालोर जिले की आहोर पंचायत समिति कार्यालय में मंगलवार को ग्राम पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया के दौरान विवाद खड़ा हो गया। बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि बाद में जोरदार हंगामा भी हुआ और पुलिस भी मौके पर पहुंची।

  • पिता की पार्टी के  साकार होने से अब पुत्र बनना चाह रहे ठेकेदार
  • कांग्रेस पार्टी से दो बार लड़ चुके है विधायकी का चुनाव
  • दबी जुबान में बोले लोग-सत्ता लाभ लेने की कोशिश में पुत्र

जालोर। 

आहोर पंचायत समिति कार्यालय में मंगलवार को ग्राम पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया के दौरान विवाद खड़ा हो गया। दरअसल ठेकेदार सिद्धार्थ पटेल द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में टेंडर की कॉपी डालने गया था उसी वक़्त सरपंचों व ठेकेदार सिद्धार्थ पटेल के बीच जमकर बहसबाजी हो गई। बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि बाद में जोरदार हंगामा भी हुआ।

सभी सरपंच हुए एकजुट

सरपंचों व ठेकेदार सिद्धार्थ पटेल के बीच हुए विवाद के बाद आहोर पंचायत समिति के सभी सरपंच एकजुट हो गए। सरपंचों ने कहा कि इस तरह से अगर विधायक प्रत्याशी व कांग्रेस नेता ही सभी पंचायतो में ठेका लेंगे तो अन्य ठेकेदार कहा जाएंगे।

ना संभाल पाएंगे और ना ही ढंग से होगा काम-

पूरे मामले में जब सरपंचों से पूछा गया कि आखिर विधायक प्रत्याशी के पुत्र को टेंडर डाले जाने पर आप इतने आक्रोशित क्यों हो तो जवाब में सरपंचों ने कहा कि एक तो वो समय नही दे पाएंगे दूसरा उनको तजुर्बा नही है ऐसे में विकास कार्य से सही से नही हो पाएंगे। दूसरी तरफ वो एक नेता पुत्र है वो ही अगर इस तरह से सत्ता लाभ लेने का प्रयास करेंगे तो आमजन में क्या संदेश जाएगा।

पिता कांग्रेस नेता और पुत्र लगा रहे सरकार के खिलाफ नारे-

आहोर पंचायत समिति में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हुए विवाद के बाद ठेकेदार सिद्धार्थ पटेल ने कांग्रेस सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।आपको बता दे कि सिद्धार्थ पटेल कांग्रेस नेता सवाराम पटेल के पुत्र है।प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सवाराम पटेल कांग्रेस के बड़े नेता है।सवाराम पटेल आहोर विधानसभा से दो बार विधायकी का चुनाव भी लड़ चुके है लेकिन उन्हें दोनो बार हार का सामना करना पड़ा।अब विधायक का चुनाव लड़े सवाराम पटेल के पुत्र सिद्धार्थ पटेल का अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोंलने से सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल-

आहोर पंचायत समिति में टेंडर प्रक्रिया में विवाद के बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ पटेल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में सिद्धार्थ पटेल कांग्रेस सरकार व प्रशासन हाय-हाय के नारे लगा रहे है।वो ठेकेदार यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भी नजर आ रहे है।

सत्ता का लाभ लेने की पुरजोर कोशिश की भी चर्चा-

सरपंचों व ठेकेदार सिद्धार्थ पटेल के बीच मंगलवार को गहराए विवाद के बाद आहोर समेत आसपास में कानाफूसी का दौर शुरू हो गया।कई लोगों ने दबी जुबान में तो कई लोग खुलकर सत्ता का लाभ लगाने का आरोप लगाते नजर आए।लोगों का कहना रहा कि पिता नेता और बेटा ठेकेदार अब इस तरह सत्ता का पूरा लाभ लेने की कोशिश कर रहे है।कई लोगों ने दबी जुबान में कहा कि इसलिए ही कांग्रेस खराब हुई है।

महिला सरपंचों में आवेदन पेटी को घेरा-

सरपंचों और ठेकेदारों के बीच विवाद में महिला सरपंच भी पीछे नही रही।विवाद के चलते उन्होंने आवेदन पेटी को घेर लिया।इतना ही नही काफी देर तक महिला सरपंचों ने पेटी को घेरकर रखा।

पुलिस जाब्ता भी पहुंचा मौके पर

आहोर पंचायत समिति के बाहर सरपंचों व ठेकेदारों के बीच हुए विवाद और बढ़ते बवाल की सूचना पर आहोर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की नजाकत को देखते हुए दोनों पक्षो से समझाईश की गई।दिनभर चले इस घटनाक्रम में पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

इनका कहना है-

जब इस मामले को लेकर ठेकेदार सिद्धार्थ पटेल से बात की तो वो पूरे मामले में सिरे से इनकार करते नजर आए। उन्होंने कहा कि नही ऐसी कोई बात नही है।