राजपूत बालिकाओं के सपने होंगे साकार: श्री विरमदेव क्षत्रिय शैक्षणिक संस्थान की बैठक में छात्रावास निर्माण व शिक्षा पर चर्चा
श्री वीरमदेव संस्थान में बन रहे राजपूत बालिका छात्रावास निर्माण के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । साथ ही बालिका शिक्षा का स्तर बढ़ाने के बारे में भी चर्चा हुई।
जालोर | जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित राजपूत समाज की श्री वीरमदेव शैक्षणिक संस्थान की मासिक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे श्री वीरमदेव संस्थान में बन रहे राजपूत बालिका छात्रावास निर्माण के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । साथ ही बालिका शिक्षा का स्तर बढ़ाने के बारे में भी चर्चा हुई। सदस्यों ने नए सत्र में छात्रावास प्रवेश एवं व्यवस्थाओं पर प्रस्ताव रखते हुए नियमित छात्रो को वरीयता से प्रवेश देने का निर्णय लिया साथ ही नियमित खेल चलाने हेतु योजना बनाई।
छात्राओं के लिए बन रहे भवन निर्माण हेतु जिले भर से सभी की सहभागिता हेतु अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई जो जिले की सभी तहसीलों में पहुंच कर संस्थान के आजीवन सदस्य 15 अगस्त तक बन सकेंगे इस हेतु सहयोग प्राप्त करेंगे। कार्यकारिणी ने संस्थान परिसर में सघन वृक्षारोपण हेतु अभियान चलाने की रूपरेखा बनाई गई।
इस अवसर पर सुमेर सिंह धानपुर, रूप सिंह राठौड़ नारणावास, हुकम सिंह कवला, अमर सिंह मेशपुरा, राजवीर सिंह नोसरा, चंदन सिंह सांड़न, जगतावार सिंह चांदना, भवानी सिंह धांधिया, भवर सिंह थलुंडा, सुख सिंह बादनवाड़ी, परबत सिंह पोसाणा, महेंद्र पाल सिंह पोसाणा, देवी सिंह रटुजा, दीप सिंह डुडसी, करण सिंह बावतरा, देवी सिंह रटुजा, विजय सिंह उन, जेठू सिंह पंचावना, दलपत सिंह तूरा, गोविंद सिंह रटुजा, गंगा सिंह नरसाणा, ईश्वर सिंह वासन आदि मौजूद थे।
छात्रावास बनने से राजपूत बालिकाओं के सपने होंगे साकार
श्री वीरमदेव शिक्षण संस्थान के परिसर में बालिका छात्रावास का कार्य चल रहा हैं । जब पूरा भवन बन कर तैयार होगा तब यहां पूरे जालोर जिले की राजपूत बालिकाएं छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर सकेगी जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा।