Paralympic गोल्ड विजेता अवनि का सम्मान: टोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा का समाज कल्याण विभाग ने किया सम्मान
टोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीत विश्व में भारत का नाम रोेशन करने वाली अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अवनि लेखरा का शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सम्मान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ. आभा जैन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. जगदीश प्रसाद....
जयपुर।
टोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीत विश्व में भारत का नाम रोेशन करने वाली अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अवनि लेखरा( Avani Lekhara) का शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग(Women and Child Development Department) द्वारा सम्मान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ. आभा जैन (Dr. Abha Jain) एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. जगदीश प्रसाद एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जयपुर आगमन पर अवनी लेखरा का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत और सम्मान किया गया। अवनी को निदेशालय महिला अधिकारिता,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ योजना का राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर भी मनोनीत किया गया है ।
2012 में कार दुर्घटना में अवनि को मिली थी व्हील चेयर
अवनि को 2012 में एक सड़क दुर्घटना(Road Accident) में व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ा था। हालांकि पैरालिंपिक खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण सहित दो पदक जीतकर अवनि ने अपने हौंसले देश को दिखा दिए। अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक(Tokyo Paralympics) में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एचएस1 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल कर इतिहास रच दिया। अवनि दो पैरालिंपिक (Paralympic)पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई। वह भारत की उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गई है जिन्होंने एक से अधिक पैरालिंपिक या ओलंपिक पदक जीते हैं।