Cricket भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट : Cape Town Test मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 111 रन, भारत को 8 विकेट की दरकार

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का टारगेट दिया। केपटाउन   के मैदान में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का तीसरे मैच में भारत को जीत के लिए 8 विकेट तो साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 111 रनों की दरकार है। 

नई दिल्ली, एजेंसी।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का टारगेट दिया। केपटाउन   के मैदान में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का तीसरे मैच में भारत को जीत के लिए 8 विकेट तो साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 111 रनों की दरकार है। 
टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम ने 212 रन का ​पीछा करते हुए स्टंप्स तक दूसरी पारी में 101 रन बना लिए हैं। कीगन पीटरसन 48 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम के कप्तान एल्गर को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर आउट किया। 
इसके बाद तीसरे दिन का स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।  अब कल चौथे दिन का मैच रोमांचक मोड़ में आ गया। भारत 8 विकेट लेकर सीरीज जीतना चाहेगा, वहीं साउथ अफ्रीका 111 रनों के साथ इस सीरीज को जीतेगी। 
इससे पहले भारतीय टीम दूसरी पारी में 198 रनों पर ही सिमट गई। भारत के ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया, लेकिन इनके अलावा अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस टेस्ट मैच में भारत ने पहली बार अपने सभी ​20 विकेट कैच आउट के तौर पर गंवाए हैं। 
ऋषभ पंत ने टेस्ट में अपने करियर का चौथा शतक जमाते हुए 100 रन बनाए। पंत का यह शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक है। पंत अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है। 
वहीं साउथ अफ्रीका एनगिडी ने अश्विन और शार्दूल का विकेट लिया। रबाडा ने उमेश यादव को तो मार्को ने मोहम्मद शमी को आउट कर दिया।  इससे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरूआत भारतीय टीम के लिए खराब रही। 
मैच शुरू होने के बाद दूसरी ही गेंद पर पुजारा 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अगले ओवर में रहाणे 1 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए।