मानसून की अच्छी बारिश : प्रदेशभर में मानसून मेहरबान, राजधानी में 10 घंटे से बारिश का दौर जारी,बारां के शाहाबाद में सर्वाधिक 304 एमएम बारिश

आखिरकार काफी लंबे समय के बाद प्रदेशभर में मानसून मेहरबान हो गए। राजधानी सहित भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग में पिछले कई घंटों से अच्छी बारिश हो रही है। वहीं बारां जिले के शाहाबाद में सबसे ज्यादा 304 एमएम तकरीबन 1 फीट पानी बरस गया। इससे कई बरसाती नदियां, नाले उफान मारने लगे। 

 जयपुर।
आखिरकार काफी लंबे समय के बाद प्रदेशभर में मानसून (Monsoon)मेहरबान हो गए। राजधानी(Capital) सहित भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग में पिछले कई घंटों से अच्छी बारिश हो रही है। वहीं बारां जिले के शाहाबाद में सबसे ज्यादा 304 एमएम तकरीबन 1 फीट पानी बरस गया। इससे कई बरसाती नदियां, नाले उफान मारने लगे। इधर, राजधानी जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश का दौर रुक-रुककर 10 घंटे से जारी है।

जयपुर में इस मानसून सीजन की सबसे ज्यादा 77 एमएम (3 इंच) बारिश दर्ज हुई। नागौर (Nagaur) में तेज बारिश के कारण जयपुर-जोधपुर लाइन (Jaipur-Jodhpur Line) पर चलनी वाली 10 ट्रेनों को अजमेर, चूरू होकर संचालित किया गया। बताया जा रहा है कि जयपुर जिले के चाकसू में भाऊ बांध (Bhau Dam) बरसात अधिक होने से टूट गया है। मौसम (Weather) की स्थिति देखे तो आज अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर और टोंक में अच्छी बारिश हुई। जयपुर के ग्रामीण इलाके चाकसू, नरैणा, मौजमाबाद, सांभर, दूदू, फागी और फुलेरा एरिया में 90 एमएम से ज्यादा पानी बरसा। जयपुर शहर की बात करें तो यहां 77 एमएम बारिश दर्ज हुई, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। वहीं नागौर जिले में तेज बारिश के बाद जोधपुर मंडल के गुढ़ा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशन(Gudha-govindi Marwar station) के बीच रोड अंडरब्रिज पर पटरी के नीचे बड़ा कटाव हो गया, जिससे रेल यातायात ठप हो गया। इस कारण रेलवे को 10 ट्रेनों को वाया अजमेर, चूरू होकर निकालना पड़ा।


प्रदेश में यहां हुई तेज बारिश
मौसम विभाग (Meteorological Department) और जल संसाधन विभाग(Water Resources Department) से मिले डेटा के मुताबिक अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 87, बहरोड़ 77, बारां के उम्मेदसागर 95, भरतपुर के नगर में 94, कुम्हेर 77, चूरू के सुजानगढ़ 101, दौसा के महुवा 73, जयपुर के चाकसू 168, नरैणा 167, मौजमाबाद 162, छापरवाड़ा 152, सांभर 142, दूदू 135, फागी 123, फुलेरा 122, सांभर 100, आमेर 67, करौली के मंडरायल 118, मासलपुर 108, कोटा के खातौली 151, पीपलदा 105, नागौर के डीडवाना 158, कुचामन 94, नावां 90, लाडनू 65, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा 132, देवपुरा 100, खण्डार 70, सीकर के फतेहपुर शेखावाटी 81, लक्ष्मणगढ़ 66, दातांरामगढ़ 65, टोंक के निवाई 192, अलीगढ़ 98 और गलवा बांध में 85 मिली मीटर (MM) बारिश दर्ज हुई है।