T20 World Cup @ इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: भारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के गेंदबाज मोईन अली के शानदार प्रदर्शन पर सोशल मीडिया एप कू पर दी बधाई

बांग्लादेश के खिलाड़ियों को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों की परफॉर्मेंस के चलते बांग्लादेश बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों में मोईन अली ने बांग्लादेश के दोनों ओपनरों को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखा दी।

नई दिल्ली, एजेंसी। 
T—20 World Cup टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने बुधवार को बांग्लादेश को हराकर एक ओर जीत अपने नाम कर ली। मैच में पहले खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बनाए। इसमें मुशफिकुर ने सबसे अधिक 29 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाड़ियों को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों की परफॉर्मेंस के चलते बांग्लादेश बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों में मोईन अली ने बांग्लादेश के दोनों ओपनरों को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद मोईन अली की घातक गेंदबाजी को देखकर ही भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया एप कू पर अपने विचार शेयर किए हैं। मांजरेकर ने लिखा कि 'मोईन अली',  क्या प्रतिभा है! एक बैटर के साथ-साथ एक शुद्ध गेंदबाज के रूप में जगह बना सकते हैं, टी—20 में उनके जैसे बहुत कम होते हैं।'


ओपनर मोईन अली के शिकार 
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच की शुरूआत में ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने समझदारी से गेंदबाजी की। इस दौरान गेंदबाज थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट लेते रहे। इनमें खासकर मोईन अली ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। मोईन अली ने एक ही ओवर में बांग्लादेश के 2 विकेट उड़ा दिए। मोईन अली ने बांग्लादेश के दोनों ओपनरों को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई। लिटन दास को 9 रन और मोहम्मद नईम को 5 रन बनाने के बाद मोईन ने आउट ​कर दिया था। दोनों ओपनर लगातार 2 गेंद पर मोईन का शिकार बने। लिटन दास ने क्रीज पर गेंदबाज का ध्यान भटकाने के लिए रणनीति अपनाई और गेंदबाज के गेंद करने से पहले ही अपने क्रीज पर चहलकदमी करने लगे, हालांकि  मोईन ने दिमाग लगाकर उन्हें छोटी गेंद दी। इस पर दास ने स्वीप शॉट मारा, यहां पर ही लिटन फंस गए और लेग साइड पर लिविंग स्टोन को एक आसान कैच दे बैठे। इसके अगली गेंद पर मोईन ने मोहम्मद नईम को भी चलता कर दिया। पहला विकेट गिर जाने के बाद भी नईम ने सावधानी नहीं बरती और अगली गेंद पर छक्का जमाने की कोशिश में उन्होंने अली की फ्लाइट गेंद पर आगे बढ़कर हवाई शॉट खेल दिया. लेकिन अली की गेंद को बल्लेबाज अच्छी तरह से टाइम नहीं कर पाया और लॉग ऑन पर क्रिस वोक्स को कैच दे बैठे।