यूरो कप में क्वार्टर फाइनल परिणाम: यूरो कप की दावेदार माने जा रही इटली की टीम ने क्वार्टर फाइनल से पूर्व बेल्जियम को दी मात
यूरो कप में वर्ल्ड की नंबर 1 टीम बेल्जियम को इटली ने क्वार्टर फाइनल में ही हरा दिया। यूरो कप क्वालीफायर्स और मैन इवेंट मिलाकर इटली की यह 15वीं जीत है। अब टीम इटली का सामना सेमीफाइनल (Italy's semi-final entry) में 3 बार की चैंपियन स्पेन से होगा।
नई दिल्ली, एजेंसी।
यूरो कप (Euro Cup Tournament) में वर्ल्ड की नंबर 1 टीम बेल्जियम को इटली ( Italy vs Belgium) ने क्वार्टर फाइनल में ही हरा दिया। यूरो कप क्वालीफायर्स और मैन इवेंट मिलाकर इटली की यह 15वीं जीत है। अब टीम इटली का सामना सेमीफाइनल (Italy's semi-final entry) में 3 बार की चैंपियन स्पेन से होगा। स्पेन ने 1964, 2008 और 2012 में यूरो कप टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी है। वहीं, इटली 1968 में चैंपियन रह चुकी है। दोनों टीमें 2012 के फाइनल में आमने-सामने आई थी। इटली के लिए इन्सिन्ये और निकोला बरेला ने गोल दागे। वहीं, बेल्जियम के लिए रोमेलू लुकाकू ने पेनल्टी पर स्कोर किया। इटली ने 23 मार्च 2019 से यूरो कप (क्वालीफायर्स समेत) में सभी 15 मैच जीते हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मनी के नाम था। उन्होंने 3 सितंबर 2010 से लेकर 22 जून 2012 तक यूरो कप में लगातार 14 मैच जीते थे। इसके बाद बेल्जियम ने 21 मार्च 2019 से लेकर 27 जून 2021 तक यूरो कप में लगातार 14 मैच जीते थे। इटली की टीम के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया।
यूरो कप मेन इवेंट में लगातार 5वीं जीत
यूरो कप के मेन इवेंट में टीम इटली की लगातार 5वीं जीत है। उन्होंने फ्रांस (1984), नीदरलैंड्स (1988-92) और चेक रिपब्लिक (2000-04) के रिकॉर्ड की बराबरी की। मैच की शुरुआत में बेल्जियम ने काउंटर अटैक किए। पहले 20 मिनट तक इटैलियन टीम का दबदबा रहा। इसके बाद इटली ने अपनी पकड़ बनानी शुरू की। 31वें मिनट में बरेला ने शानदार ड्रिब्लिंग स्किल्स दिखाते हुए बेल्जियम के 2 डिफेंडर्स को छकाया और बेहतरीन गोल दागा। बरेला का यह छठा इंटरनेशनल गोल रहा। उन्होंने अब तक 6 मैच में गोल किए हैं और यह सभी मैच इटली ने जीते हैं। इसके बाद हाफ-टाइम से 1 मिनट पहले इन्सिन्ये ने अपने ही असिसस्ट पर लंबी दूरी से एक शानदार गोल किया। हाफ-टाइम में 2 एक्स्ट्रा मिनट जोड़ा गया। इटली के अपने बॉक्स में किए गए फाउल पर बेल्जियम को पेनल्टी मिला। लुकाकू ने इस मौके को भुनाते हुए, यूरो कप के इस सीजन का अपना चौथा गोल दागा। हाफ-टाइम तक इटली 2-1 से आगे थी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने काउंटर अटैक तो किया, पर कोई गोल नहीं कर सकी। बेल्जियम ने कई काउंटर अटैक किए। पर इटली के गोलकीपर डोन्नारुमा ने सभी प्रयासों को विफल कर दिया। इन्सिन्ये को उनके शानदार गोल के लिए स्टार ऑफ द मैच चुना गया