भारत: जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार : मौसम विभाग

बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों ने खराब मौसम का अनुभव किया।

Light to moderate rain likely in J&K: MeT
श्रीनगर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों ने खराब मौसम का अनुभव किया।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इस बीच, श्रीनगर में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 15.1 और गुलमर्ग में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख क्षेत्र के द्रास में 12.3 डिग्री, लेह में 12.9 डिग्री और कारगिल में 15.4 डिग्री, जबकि जम्मू में 25 डिग्री, कटरा में 22.4, बटोटे में 16.8, बनिहाल में 17.6 और भद्रवाह में 17.9 डिग्री दर्ज किया गया।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके