कोरोना से हड़कंप: ओडिशा में 64 स्कूली छात्र पाए गए कोरोना संक्रमित
ओडिशा राज्य से बड़ी चिंता वाली खबर सामने आई है। यहां 64 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, ओडिशा के रायगडा जिले में दो हॉस्टल में रहने वाले 64 स्कूली छात्र कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं।
रायगडा | देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण लगातार स्कूली बच्चों को अपनी चपेट में लिए जा रहा है। इसी बीच ओडिशा राज्य से बड़ी चिंता वाली खबर सामने आई है। यहां 64 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, ओडिशा के रायगडा जिले में दो हॉस्टल में रहने वाले 64 स्कूली छात्र कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं।
सभी को किया गया आइसोलेट
एक साथ 64 छात्रों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने से स्कूल और प्रशासन में खलबली मची हुई है। जिसके बाद सभी संक्रमित छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि, इन छात्रों में कोविड-19 के कोई भी लक्षण नहीं हैं। देखने में ये सभी सामान्य लग रह हैं, लेकिन रैंडम टेस्टिंग के बाद इन छात्रों को कोरोना से संक्रमित पाया गया। इन छात्रावासों में अलग-अलग अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र रहते हैं।
ये भी पढ़ें:- NIA का शिकंजा: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों के ठिकानों पर रेड
रीचेकिंग के लिए भेजे जा रहे सैंपल
इस संबंध में रायगडा के जिलाधिकारी सरोज कुमार मिश्रा ने कहा कि, रैंडम परीक्षण के दौरान दो छात्रावासों में 64 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अलग कर दिया गया है। साथ उनके सैंपलों को रीचेकिंग के लिए राज्य मुख्यालय भेजा जा रहा है। वहीं, दोनों हॉस्टल में मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है। सभी पॉजिटिव मामलों का ध्यान रखा जा रहा है और पर्याप्त दवा उपलब्ध कराई जा रही है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
ये भी पढ़ें:- Mahatma Gandhi: गांधी जी से जुड़ी चीजों की नीलामी की तैयारी, चश्मे के बाद अब नीलाम होगी ये ऐतिहासिक चीजें