भारत: पाकिस्तान सीमा पर तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, 8 किलो नशीला पदार्थ बरामद (लीड-1)

बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार की सुबह जम्मू के साम्बा से लगी पाकिस्तानी सीमा पर एक शख्स द्वारा संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी। सतर्क बीएसएफ जवानों द्वारा गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में एक शख्स को गोली लगी है, लेकिन वो अपना सामान छोड़कर पाकिस्तान की तरफ भाग निकला। जवानों को खून के धब्बे दिखाए दिए।

BSF foils a major smuggling attempt on Pakistan border, 8 kg of narcotics recovered.
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू के साम्बा में घुसपैठ और तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ जवानों ने करीब 8 किलो नशीला पदार्थ भी बरामद किया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई।

बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार की सुबह जम्मू के साम्बा से लगी पाकिस्तानी सीमा पर एक शख्स द्वारा संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी। सतर्क बीएसएफ जवानों द्वारा गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में एक शख्स को गोली लगी है, लेकिन वो अपना सामान छोड़कर पाकिस्तान की तरफ भाग निकला। जवानों को खून के धब्बे दिखाए दिए।

बीएसएफ के जवानों ने जब फेंके गए सामान की छानबीन की तो, उसमें से करीब 8 किलो नशीला पदार्थ जो हीरोइन बताया जा रहा है, बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थ की तस्करी कर इसे भारत में भेजने की कोशिश की जा रही थी, जिसे बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने नाकाम कर दिया।

फिलहाल बीएसएफ आगे की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से पिछले कुछ दिनों से घुसपैठ और तस्करी की लगातार कोशिश की जा रही है। मगर भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल ऐसी कोशिश को नाकाम करता आ रहा है।

--आईएएनएस

एसपीटी/एसजीके