भारत: नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीन के 15 नागरिक डिटेंशन सेंटर भेजे गए
इस सूचना के बाद पुलिस और एलआईयू ने सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसे 15 चीनी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर के लिए रवाना किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीटा -2 कोतवाली क्षेत्र से दो, सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र से तीन, सेक्टर 43 कोतवाली क्षेत्र से एक, फेस टू कोतवाली क्षेत्र से छह और सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र से तीन चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों की वीजा अवधि 1 वर्ष पहले समाप्त हो चुकी थी। ये चीनी नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी नोएडा व ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग कंपनियों में काम कर रहे थे।
--आईएएनएस
पवन/एसजीके