भारत: यूपी : लखनऊ हवाईअड्डे पर एयर कार्गो में 5 जिंदा कारतूस मिले

जिंदा कारतूसों की बरामदगी से दहशत की माहौल बन गया। मामला स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया, जिन्होंने जांच शुरू कर दी है।

Five live cartridges found in air cargo at Lucknow airport
लखनऊ, 25 अगस्त (आईएएनएस)। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर एक कार्गो की स्क्रीनिंग के दौरान पांच जिंदा कारतूस मिले।

जिंदा कारतूसों की बरामदगी से दहशत की माहौल बन गया। मामला स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया, जिन्होंने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को हवाईअड्डे के सहायक सुरक्षा प्रबंधक सुधीर भोर को हवाईअड्डे पर कार्गो की जांच कर रहे सुरक्षा कार्यकारी सावन यादव ने कारतूस का पैकेट दिखने की सूचना दी।

हवाईअड्डे के डाक कार्यालय के कर्मचारी राम करण और वी.पी. सिंह ने सुरक्षा अधिकारियों और इंडिगो एयरलाइंस के एक कर्मचारी संजीव की मौजूदगी में पैकेट खोला।

सहायक सुरक्षा प्रबंधक ने प्राथमिकी में कहा, पैकेट में पांच जिंदा कारतूस पाए गए, जिसमें भेजने वाले का पता उमर ग्राफिक्स, ग्वालटोली, कानपुर और रिसीवर का नाम अजीज अहमद खान, न्यू आयशा नगर, मुल्ला कॉलोनी, पुणे था।

बाद में जिंदा कारतूस पुलिस को सौंप दिए गए। पुलिस ने भेजने वाले के खिलाफ आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 26 और 28 के तहत मामला दर्ज किया।

मध्य क्षेत्र के अतिरिक्त डीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने कहा, जिस पैकेट में जिंदा कारतूस मिले थे, उस पर दो मोबाइल नंबर लिखे थे। पुलिस अब उन लोगों का पता लगा रही है, जिनके ये नंबर हैं।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके