Rajasthan Election 2023: कौन है कांग्रेस के रामलाल चौहान जो वसुंधरा राजे को देंगे सीधी टक्कर

झालरापाटन राजस्थान की सबसे ज्यादा हॉट व चर्चित सीट है। वहां से कांग्रेस ने रामलाल चौहान को उम्मीदवार बनाया है, उनका सीधा मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से है।

कौन है कांग्रेस के रामलाल चौहान जो वसुंधरा राजे को देंगे सीधी टक्कर

झालरापाटन राजस्थान की सबसे ज्यादा हॉट व चर्चित सीट है। वहां से कांग्रेस ने रामलाल चौहान को उम्मीदवार बनाया है, उनका सीधा मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से है।

जयपुर। झालरापाटन राजस्थान की सबसे हॉट और चर्चित सीट है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया चुनाव लड़ती है।

झालरापाटन से इस बार कांग्रेस ने रामलाल चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है, वो वसुंधरा राजे को सीधी टक्कर देंगे।

वसुंधरा राजे सिंधिया के चुनावी क्षेत्र झालरापाटन से कांग्रेस के रामलाल चौहान को टिकट मिलने की वजह जातिगत समीकरण है। चौहान सौन्धिया राजपूत है और इसलिए उन्हें वसुंधरा राजे के सामने मैदान में उतारा गया है।

उल्लेखनीय है कि पिड़ावा क्षेत्र में सौन्धिया राजपूत समाज के वोटर ज्यादा हैं इसलिए कांग्रेस ने जातिगत समीकरण को देखते हुए ही उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री के सामने टिकट दिया।

कांग्रेस ने 2003 व 2013 में वसुंधरा राजे के सामने महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा था लेकिन 2018 में बाड़मेर के मानवेन्द्र सिंह को यहां से टिकट दिया था।

कौन है रामलाल चौहान
रामलाल चौहान वर्ष 2005 से लेकर 2010 तक पंचायत समिति पिड़ावा के प्रधान रह चुके हैं। इसके वह जिला परिषद सदस्य भी रहे है।

चौहान जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य भी है। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी है साथ ही अखिल भारतीय सौंधवाड़ी राजपूत महासभा के सचिव हैं।

झालरापाटन विधानसभा सीट से वसुंधरा राजे सिंधिया वर्ष 2003, 2008, 2013 और 2018 का विधानसभा चुनाव जीतकर अब तक 4 बार विधायक रह चुकी हैं। दो बार मुख्यमंत्री रही हैं।