Jalore: रामसीन में 25 साल पुरानी तोड़ी प्याऊ, ग्रामीणों मे रोष
लेकिन सोमवार को अल सवेरे इस प्याऊ को तोड़ दिया गया। बताया जाता है कि प्याऊ के निकट का एक व्यवसायिक भवन बिक जाने के बाद इसे व्यक्तिगत लाभ के चलते तोड़ दिया गया है। यही इस प्याऊ को तोड़ने के लिए ग्राम पंचायत से भी किसी प्रकार की अनुमति नही ली गयी है। बहरहाल इसे तोड़े जाने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस संबंध में
रामसीन l कस्बे में तीन बत्ती विवेकानंद चौराहा के पास निर्मित एक सार्वजनिक प्याऊ को तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी प्रकट की है l
इस संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है l जानकारी के अनुसार करीब 25 साल पहले भामाशाह मोहनलाल जैन ने यात्रियो को शीतल व शुद्ध पेयजल की सुविधा के लिए लाखो खर्च कर प्याऊ का निर्माण करवाया था l इस प्याऊ का लाभ श्रमिक, छात्र वर्ग के अलावा आमजन को भी लाभ मिलता था.
लेकिन सोमवार को अल सवेरे इस प्याऊ को तोड़ दिया गया। बताया जाता है कि प्याऊ के निकट का एक व्यवसायिक भवन बिक जाने के बाद इसे व्यक्तिगत लाभ के चलते तोड़ दिया गया है। यही इस प्याऊ को तोड़ने के लिए ग्राम पंचायत से भी किसी प्रकार की अनुमति नही ली गयी है। बहरहाल इसे तोड़े जाने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से कार्यवाही कर प्याऊ के निर्माण की मांग की है l
क्या कहते हैं अधिकारी
जानकारी मिलने पर मैने मौका निरीक्षण कर लिया है l इस संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर उचित निर्णय लिया जायेगा l
ओम प्रकाश विश्नोई- ग्राम विकास अशिकारी रामसीन
प्याऊ का निर्माण हमने ही करवाया था, जर्जर थी इसलिए तोड़ दी है।
- मोहनलाल जैन- भामाशाह रामसीन