राजस्थान पुलिस की धरपकड़: राजस्थान पुलिस ने सांचौर के 11 हजार के ईनामी बदमाश ​भंवरलाल विश्नोई को किया गिरफ्तार, आरोपी विदेशी कोयले की चोरी में 20 माह से चल रहा था फरार

सांचौर के करौला गांव के पास स्थित एक बाड़े में 20 अप्रैल, 2023 को दबिश देकर बाड़े से 65 टन कोयला व वाहन इत्यादि जब्त किए थे। इसमें आरोपी करौला निवासी बाबुलाल विश्नोई, जटियावास सांचौर निवासी बंशीलाल खोरवाल, सांगडा डावल निवासी भंवरलाल विश्नोई, भरत सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

जयपुर, 08 दिसम्बर 2024। राजस्थान पुलिस की सीआईडी सीबी जोधपुर सेल ने विदेशी कोयले में मिलावट कर चोरी करने के मामले में एक 11 हजार का फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार किया है। सीआईडी टीम ने सांचौर के चितलवाना पुलिस थाने के सांगडवा निवासी भंवरलाल विश्नोई पुत्र सुखराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। 
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जोधपुर सीआईडी सीबी टीम ने विदेशी कोयले में मिलावट कर चोरी के मामले में एक ओर बदमाश गिरफ्तार किया है।

 विदेशों से महंगा कोयला गुजरात के बंदरगाह आता है यहां से इस कोयले को ट्रकों में भर कर अलग-अलग जगह भेजा जाता है। बदमाश ट्रक चालकों के साथ मिली भगत कर कोयले को अपने स्थान पर उतार कर उसमें घटिया कोयला मिलाकर वापस ट्रक को सील कर भेज देते थे।

इसके बाद विदेशी कोयले को फर्जी बिलों के माध्यम से दूसरे लोगों को बेच देते थे। इस मामले में पुलिस ने गत वर्ष अप्रैल में 13 जिलों में कार्रवाई की। इसमें फरार चल रहे 15 आरोपियों पर पुलिस मुख्यालय की ओर से 11—11 हजार रूपए का ईनाम की घोषणा की गई। 
पुलिस द्वारा सांचौर के करौला गांव के पास स्थित एक बाड़े में 20 अप्रैल, 2023 को दबिश देकर बाड़े से 65 टन कोयला व वाहन इत्यादि जब्त किए थे। इसमें आरोपी  करौला निवासी बाबुलाल विश्नोई, जटियावास सांचौर निवासी बंशीलाल खोरवाल, सांगडा डावल निवासी भंवरलाल विश्नोई, भरत सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

इस मामले में एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस टीम ने भंवर लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 11 हजार के इनामी मोहन भाई व समा याकूब इब्राहिम के साथ अन्य मिठू मथडा इब्राहिम निवासी गांधीधाम को गिरफ्तार किया गया था।