Amarnath Cloudburst: राजस्थान: शव पहुंचाने में हुई गफलत, सुनीता की जगह निकली महाराष्ट्र की महिला की डेड बॉडी

अमरनाथ आपदा का शिकार हुए राजस्थान के इन तीन लोगों के शवों को शनिवार देर रात श्रीनगर से नई दिल्ली हवाई जहाज से पहुंचाया गया। जब दिल्ली एयरपोर्ट पर वधवा के परिजनों ने इन शवों को देखा तो वहां हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार, वहां सुनीता वधवा की जगह महाराष्ट्र की किसी महिला का शव निकला।

श्रीगंगानगर | बाबा बर्फानी के द्वार अमरनाथ में आई आपदा में राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ये तीनों श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं। इनमें एक दंपती शामिल है। इस हादसे का शिकार हुए ट्रैफिक थाना प्रभारी रहे रिटायर्ड सीआई सुशील खत्री अपने रिश्तेदारों के साथ अमरनाथ यात्रा पर गए थे। उनके साथ उनकी बेटी के सास सुनीता रानी वधवा और ससुर मोहनलाल वधवा की भी मौत हो गई। मोहनलाल वधवा कपड़ा व्यापारी थे। 

शव देखकर परिवार में हड़कंप
अमरनाथ आपदा का शिकार हुए राजस्थान के इन तीन लोगों के शवों को शनिवार देर रात श्रीनगर से नई दिल्ली हवाई जहाज से पहुंचाया गया। जब दिल्ली एयरपोर्ट पर वधवा के परिजनों ने इन शवों को देखा तो वहां हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार, वहां सुनीता वधवा की जगह महाराष्ट्र की किसी महिला का शव निकला।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के कई जिलों में सुबह से झमाझम, धौलपुर में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी

श्रीनगर में तलाशा जा रहा महिला का शव
ऐसे में बेबस और लाचार परिजनों ने जम्मू कश्मीर सरकार के अधिकारी और राजस्थान सरकार के प्रोटोकॉल ऑफिसर को इस संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद इस संबंध में श्रीनगर से संपर्क कर वहां अन्य शवों को देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- चाची को भतीजे से हुआ इश्क, फेसबुक पर लिखा- चलते हैं राम जी के पास, दोनों को एक ही चिता पर जलाना

अटक गया अंतिम संस्कार
अमरनाथ यात्रा पर गए कपड़ा व्यापारी मोहनलाल वधवा और उनकी पत्नी सुनीता रानी की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ। इसी बीच अब शव के घर नहीं आने से परिवारवालों की परेशानी और बढ़ गई है और वधवा दंपती के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अटक गई है। अभी मोहनलाल वधवा का शव दिल्ली के एयरपोर्ट में ही रखवाया गया है। जबकि सीआई रहे सुशील खत्री का शव श्रीगंगानगर पहुंच चुका है। जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।