हाथरस से भी बड़ी वारदात: राजस्थान के भीनमाल इलाके में दो बहनों से गैंगरेप कर पहाड़ियों में फेंका, एक नाबालिग, हालत नाजुक
नवरात्र के बीच सुंधा माता की पहाड़ियों में एक नाबालिग समेत दो युवतियों से हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदात ने राजस्थान में कानून के इकबाल पर सवाल उठा दिए हैं।
- जिले के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के राजपुरा में अचेत अवस्था में मिली युवतियां
- कुछ युवकों ने रात में बालिकाओं को किया था अगवा
- दो नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का खुलासा
- पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जालोर | राजस्थान के भीनमाल इलाके में हाथरस से भी बड़ी वारदात सामने आई है। नवरात्र के बीच सुंधा माता की पहाड़ियों में एक नाबालिग समेत दो युवतियों से हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदात ने राजस्थान में कानून के इकबाल पर सवाल उठा दिए हैं। इसी राजस्थान के अजमेर जिले में में एक दिन पहले एक पूर्व विधायक के पुत्र की हत्या के चश्मदीद गवाह को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया था। हालांकि जालोर पुलिस ने तत्परता बरतते हुए आरोपियों को नामजद किया है और कुछ गिरफ्तारी भी की है।
जालोर जिले के प्रसिद्व तीर्थस्थल सुंधा माता के पास राजपुरा गांव की पहाडिय़ों में दो घायल युवतियां मिली। ग्रामीणों की सूचना पर जसवंतपुरा व भीनमाल पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को भीनमाल के सरकारी अस्पताल में उनका मौका मुआयना करवाया। उसके बाद दोनों युवतियों को भूपेन्द्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनका इलाज जारी है। सांचौर एएसपी दशरथसिंह के अनुसार दोनों की हालत खतरे से बाहर है। दोनों नाबालिग युवतियां आपस में चचेरी बहनें है। सूत्रों के अनुसार इन दोनों युवतियों को दिन में राजपुरा बांध के पास देखा गया था। एएसपी दशरथसिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट युवतियों के परिजनों द्वारा दिन में थाना हाजिर होकर दी गई थी जिसके अनुसार ये दोनों नाबालिग बहनें इनके परिवार वालों को बगैर बताये कहीं चली गई थी। जबकि अभी शाम के वक्त परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में मौजूद पुलिस अधिकारियों को नामजद रिपोर्ट देकर बताया कि खाण्डादेवल निवासी चेताराम पुत्र विरकाराम, तेजाराम पुत्र लसाराम, अशोक पुत्र लसाराम, पीराराम पुत्र करताराम भील पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि एक अन्य आरोपी सहित इन्होंने रात के समय दोनों नाबालिग युवतियों को आधी रात के बाद जबरदस्ती अगवा कर लिया। भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल ने बताया कि एक युवति ने होश में आने के बाद उसके साथ गैंगरेप होने की बात कही है। पुलिस दोनों नाबालिग युवतियां का मेडिकल करवाने में जुटी हुई है। जबकि भीनमाल सीआई अवधेश सांदू, रामसीन सीआई छत्तरसिंह, सहित जसवंतपुरा, रामसीन, भीनमाल व बागोड़ा पुलिस थानों का पूरा जाब्ता मौका स्थल के आस पास के गांवों में सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने देर रात को एक आरोपी चेतनराम भील को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश है।
रात को किया था अगवा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सांचौर एएसपी दशरथसिंह के निर्देशन में जसवंतपुरा, रामसीन, बागोड़ा व भीनमाल थानाप्रभारी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई है, जो आरोपितों की तलाश कर रही है। डीएसपी शंकरलाल ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया है कि खाण्डादेवल निवासी चेतनराम सहित पांच बदमाश शनिवार देर रात उसके घर में प्रवेश कर उसकी नाबालिग बेटी व उसकी नाबालिग चचेरी बहन का अपहरण कर ले गए थे। इसके बाद उन्होंने दोनों युवतियों को गैंगरेप का शिकार बनाया। पुलिस ने पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक पीडि़ता को होश आने पर उसने पुलिस को बयान देकर गैंगरेप की पूरी घटना बताई है।
सिर से बह रहा था खून
मिली जानकारी के अनुसार परिजनों के घर से अपहरण करने की सूचना पर पुलिस तलाश करते हुए राजपुरा पहुंची। पुलिस को दोनों नाबालिग लड़कियां राजपुरा बांध के पास स्थित पहाडिय़ों में अचेत व घायल अवस्था में मिली। एक लड़की के सिर से खून बह रहा था। जिससे प्रतीत होता है कि नाबालिग लड़कियों के साथ आरोपितों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। सिर पर चोट व घबराहट की वजह से नाबालिग अचेत हो गई।