दही-लस्सी-छाछ महंगे : जीएसटी का असर! महंगे हुए अमूल के उत्पाद, आज से देने होंगे ज्यादा दाम

18 अप्रैल से पैकेट वाले खाद्य उत्पादों पर जीएसटी लागू होने के बाद अमूल कंपनी ने मंगलवार से पैकेट वाले खाद्य उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।

नई दिल्ली | देश में नहीं थमने वाली महंगाई के बीच जनता को फिर से झटका लगा है। आज से अमूल कंपनी ने अपने उत्पादों की कीमतों में वृद्धि कर दी है। कंपनी के अनुसार, जीएसटी परिषद की ओर से पैकेट वाले खाद्य उत्पादों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाए जाने के बाद दामों में इजाफा किया गया है।

गौरतलब है कि, 18 अप्रैल से पैकेट वाले खाद्य उत्पादों पर जीएसटी लागू होने के बाद अमूल कंपनी ने मंगलवार से पैकेट वाले खाद्य उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। कीमतों वृद्धि करने के बाद अमूल के मैनेजिंग डाइरेक्टर आरएस सोढ़ी कहा है कि छोटे पैकेट पर बढ़ी कीमतों को कंपनी वहन करेंगे, लेकिन कुछ उत्पादों पर जीएसटी बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाना जरूरी हो गया है। 

अब इतने में मिलेंगे उत्पाद
- 1 किलो दही का पैकेट 65 रुपये के स्थान पर 69 रुपये में।
- मट्ठा पाउच 10 रुपये के स्थान पर 11 रुपये में। 
- अमूल फ्लेवर्ड मिल्क 20 के बजाए 22 रुपये में।
- मट्ठा टेट्रा 200 एमएल पैकेट 12 रुपये के स्थान पर 13 रुपये में।

मुंबई में कुछ ऐसे बिकेगा अमूल उत्पाद
- दही कप 200 ग्राम 20 रुपये के बजाए अब 21 रुपये में।
- दही कप 400 ग्राम 40 रुपये के बजाए अब 42 रुपये में। 
- दही पाउच 400 ग्राम 30 रुपये के बजाए अब 32 रुपये जबकि, 1 किलो का पैकेट 65 रुपये के बजाए 69 रुपये में।
- छाछ पैकेट 500 ग्राम 15 की जगह 16 रुपये में।
- लस्सी 170 एमएल 1 रुपये महंगी। लेकिन, लस्सी 200 ग्राम 15 रुपये में ही मिलगी।

दूध के भी बढ़ेंगे दाम
अमूल ने अपने खाद्य उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी कर दी हैं जिसके बाद आज से अमूल के कई उत्पाद महंगे दामों पर बिक रहे हैं। अब कंपनी दही-लस्सी- छाछ महंगी करने के बाद दूध के दाम बढ़ाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी जल्द ही दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी करने वाली है। 

ये भी पढ़ें:- Covid 19 Updates: देशभर में आज सामने आए कोरोना के 15 हजार से ज्यादा केस, राजस्थान में कुछ ऐसा है हाल