नशाखोरी के खिलाफ सरकार का एक्शन: भाजपा सरकार ने तस्करी के खिलाफ चलाया अभियान, सांचौर में मादक पदार्थ तस्कर 2 भाइयों की करोड़ों रूपए काली कमाई सीज

सांचौर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना करड़ा के दाता गांव निवासी मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त दो भाइयों की संपत्ति को सीज कर दिया। सांचौर पुलिस ने मकान को सीज करने के बाद घर के बाहर साइन बोर्ड लगा दिया। सांचौर पुलिस ने दो आलीशान मकान एवं 744 ग्राम सोने के आभूषण सीज कर दिए। 

जयपुर। 
प्रदेश में भाजपा सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है। सरकार की ओर से सख्ती बरतने पर पुलिस ने मुस्तैद हो गई और एक के बाद एक माफियाओं के खिलाफ धड़ल्ले से कार्रवाई शुरू हो गई। 
प्रदेश के सांचौर पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर तस्करों को जेल पहुंचाने के साथ ही उनकी काली कमाई को भी फ्रीज करने का काम शुरू कर दिया।

सांचौर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना करड़ा के दाता गांव निवासी मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त दो भाइयों की संपत्ति को सीज कर दिया। सांचौर पुलिस ने मकान को सीज करने के बाद घर के बाहर साइन बोर्ड लगा दिया। सांचौर पुलिस ने दो आलीशान मकान एवं 744 ग्राम सोने के आभूषण सीज कर दिए। 
इनकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है। 
सांचौर एसपी हरी शंकर ने बताया कि दाता गांव निवासी भूताराम ऊर्फ भभूता राम विश्नोई और उसका भाई जेता राम विश्नोई मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है। भूता राम के खिलाफ पंजाब के पटियाला जिले के बस्सोबाला पुलिस थाना, सांचौर के करड़ा में सात व जेताराम के विरुद्ध सांचौर के करड़ा एवं सिरोही के मण्डार थाने में पांच अवैध मादक पदार्थ व शराब की तस्करी के मामले दर्ज है। 
पुलिस के मुताबिक आरोपी दोनों भाई मादक पदार्थों की तस्करी की काली कमाई से अपने गांव में अलग-अलग आलीशान मकान बनाए हुए थे। ऐसे में पुलिस ने इन तस्करों की संपत्ति का ब्यौरा तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत सीज करने की कार्रवाई की। इतना ही नहीं, इन दोनों की तरह अन्य बदमाशों की संपत्ति पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।