पुलिस ने साबित किया 2 कौडी का अपराधी: राजस्थान पुलिस ने एक वांछित अपराधी पर जारी किया 25 पैसे का ईनाम, अपराधी की औकात 2 कौडी की
राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने एक वांछित फरार अपराधी पर ईनाम जारी किया है लेकिन उसकी ईनामी राशि 25 पैसे है।
जयपुर, 15 नवंबर 2024। राजस्थान पुलिस ने एक अपराधी को उसकी औकात बता दी। जी हां, पढ़ने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सही है। राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने एक वांछित फरार अपराधी पर ईनाम जारी किया है लेकिन उसकी ईनामी राशि 25 पैसे है।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर भरतपुर पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट वायरल हो रहा है, उस पर लिखा है कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से फरार अपराधी पर ईनाम जारी किया गया है। भरतपुर के लखनपुर पुलिस थाने के वांछित अपराधी खुबीराम जाट की सूचना देने वाले को 25 पैसे का ईनाम दिया जाएगा।