भजन सरकार की कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला: नए साल से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के 17 जिलों में से 9 को किया समाप्त, सांचोर और पाली को लेकर बड़ा फैसला

जन सरकार ने 9 जिलों को रद्द करते हुए नए राजस्थान की नई तस्वीर बना दी। अब राजस्थान में 50 नहीं, 41 जिले रहेंगे। वहीं दूसरी ओर राजस्थान में अब पूर्व की भांति 7 संभाग ही रहेंगे,

जयपुर, 28 दिसंबर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शनिवार को नए साल से पहले बड़ा फैसला लिया और प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के विधानसभा चुनाव से पहले बनाए गए नए जिलों की संख्या कम कर दी।

भजन सरकार ने 9 जिलों को रद्द करते हुए नए राजस्थान की नई तस्वीर बना दी।

अब राजस्थान में 50 नहीं, 41 जिले रहेंगे। वहीं दूसरी ओर राजस्थान में अब पूर्व की भांति 7 संभाग ही रहेंगे, भाजपा सरकार ने तीन संभाग को भी समाप्त कर दिया।

जयपुर में सीएमओ में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद भजन सरकार ने  मंत्री जोगाराम पटेल और सुमित गोदारा ने प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारी दी। 


मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि राजस्थान में अनूपगढ़, दूदू, केकड़ी, नीमकाथाना, शाहपुरा, सांचोर, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण जिले समाप्त होंगे।

वहीं पाली, सीकर और बांसवाडा संभाग को भी समाप्त कर दिया।

कांग्रेस सरकार की ओर से बनाए गए 17 जिलों में से बालोतरा, ब्यावर, संलूबर, डीडवाना कुचामन, कोटपुतली बहरोड़, खैरथल तिजारा, फलोदी, ब्यावर जिले को यथावत रखा गया है। 


कैबिनेट बैठक में सरकार ने सीईटी की वैद्यता को लेकर भी बड़ा फैसला किया। सीईटी की वैद्यता तीन साल कर दी गई, पहले यह वैद्यता एक साथ होती थी।