ये लापरवाही सब पर भारी: शादी समारोह के दौरान जा रहे युवकों ने शराब के नशे में  किया जानलेवा स्टंट

जालोर जिले से दिल दहला देने वाले जानलेवा स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद एक बार तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जरा सी लापरवाही सब पर भारी पड़ सकती थी और इसकी कीमत परिवार को जिंदगीभर चुकानी पड़ जाती। 


जालोर
जालोर जिले से दिल दहला देने वाले जानलेवा स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद एक बार तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जरा सी लापरवाही सब पर भारी पड़ सकती थी और इसकी कीमत परिवार को जिंदगीभर चुकानी पड़ जाती।

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में युवकों द्वारा शादी समारोह में जाते वक्त शराब के नशे में धुत होकर जानलेवा स्टंट दिखाया गया। वीडियो में डीजे की धुन पर तेज गति से चल रही 2 गाडिय़ों के दरवाजे से बाहर लटक कर युवकों द्वारा ठुमके लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, युवकों द्वारा चलती गाड़ी में गाड़ी के शीशों से बाहर निकल कर जानलेवा स्टंट किया जा रहा है। वही बार-बार पास में चल रही गाडिय़ां भी एक दूसरे गाड़ी से टच होती नजर आ रही है। इस स्टंट के वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर हादसा होता तो ये लापरवाही भारी पड़ जाती। 
जालौर के चितलवाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडिया
आपको बता दें कि तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो जालौर जिले की चितलवाना क्षेत्र के गिरधर धोरा क्षेत्र का  बताया जा रहा है। इसमें युवक शादी समारोह में जा रहे थे इस दौरान उन्होंने शराब के नशे में इस तरह से जानलेवा स्टंट किए।

इस वीडियो में पास में चल रही गाडिय़ां बार-बार भीड़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में दोनों वाहनों के टकराने से दुर्घटना भी हो सकती है करीब 3 से 4 किलोमीटर तक युवकों द्वारा गाड़ी के दरवाजे से बाहर निकल कर जानलेवा स्टंट करते हुए ठुमके लगाए जा रहे हैं। युवक इस तरह का खतरनाक और जानलेवा स्टंट कर रहे हैं ना तो इन्हें कोई रोकने वाला है ना कोई टोकने वाला ऐसे में बीच रास्ते पर चलते वक्त सामने से कोई यदि वाहन आ जाए तो माना जाता है तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।