Rajasthan@ दलित युवक से मारपीट मामला: जालोर में दलित युवक से मारपीट मामले में पुलिस ने 36 घंटों में ही पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक युवक के साथ मारपीट व गाली गलौच के वीडियो के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को जालोर व 4 को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है।

जालोर।
जिले में रविवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक युवक के साथ मारपीट व गाली गलौच के वीडियो के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को जालोर व 4 को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है।  जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जितेन्द्र सिंह पुत्र जबर सिंह राव व हेम सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी राजेन्द्र नगर, नरपत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी राव काॅलोनी, दिलीप वैष्णव पुत्र बद्री दास निवासी भीनमाल बाईपास रोड़ एवं पिण्टू उर्फ जितु पुत्र लहरा राम निवासी धरड़ा पावटी जालोर है। इन्हें गठित टीम ने मंगलवार की सुबह को संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 36 घण्टों के अंदर जोधपुर व जालोर से गिरफ्तार किया गया। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो जालोर का होने की सूचना मिलने पर एएसपी अनुकृति उज्जैनिया द्वारा तत्परता से पीड़ित व्यक्ति की पहचान जितेन्द्र बामणिया पुत्र तेजपाल बामणिया (26) निवासी रामदेव काॅलोनी, जालोर के रूप में कर मारपीट व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कोतवाली थाने पर दर्ज कर तत्काल पीड़ित के घर पहुंच उसके बयान लिये ओर पीड़ित का मेडिकल करवाया। घटनास्थल पर पहुंच चश्मदीद गवाहों से अनुसन्धान किया।
      पीड़ित ने अपने बयान में बताया कि 1 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे जालोर कस्बे के मामाजी की उण में वह अपने दोस्त गुलाब सिंह, नवीन चौहान व असरफ खां के साथ बैठा था। इतने में गुलाब सिंह के दो दोस्त जितेन्द्र सिंह व नरपत सिंह आये और गुलाब सिंह के साथ गाली गलोच की। फिर वे वहां से चले गये। आधा घण्टे बाद बाद जितेन्द्र सिंह, दिलीप वैष्णव, नरपत सिंह, पिण्टू उर्फ जितु व हेम सिंह आये। आते ही उन्होंने उसका रास्ता रोका ओर मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित किया व वीडियों बनाया। अनुसन्धान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनुकृति उज्जैनिया के नेतृत्व में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह व थाना कोतवाली से गठित टीम ने मंगलवार सुबह पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।