राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं को पाठ: कांग्रेस में रहते हुए जो लोग भाजपा से डरते हैं, उनकी पार्टी में नहीं है जरूरत: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा से डरने वाले कार्यकर्ताओं को दो टूक में भाजपा पार्टी ज्वाइंन करने की सलाह दे दी है। राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया कि लोग भाजपा से डरते हैं, उनकी पार्टी में कोई जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकलने को कह देना चाहिए।


नई दिल्ली।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने BJP से डरने वाले कार्यकर्ताओं को दो टूक में BJP पार्टी ज्वाइंन करने की सलाह दे दी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने यहां तक कह दिया कि लोग भाजपा से डरते हैं, उनकी पार्टी में कोई जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकलने को कह देना चाहिए। हमें RSS की विचार धारा में भरोसा करने वाले लोग नहीं चाहिए। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की मीटिंग में राहुल ने कहा कि कांग्रेस से बाहर के जो लोग निडर हैं, वे भी हमारे हैं और उन्हें पार्टी में लाना चाहिए। राहुल गांधी का ये वीडियो नगालैंड के सांसद उत्तम कुमार रेड्डी (Nagaland MP Uttam Kumar Reddy)

ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि बहुत सारे लोग जो डर नहीं रहे हैं, जो कांग्रेस के बाहर हैं, वो सब हमारे हैं। उनको अंदर लाओ और जो हमारे यहां डर रहे हैं, उनको बाहर निकालो। चलो भैया जाओ, RSS के हो, भागो।  नहीं चाहिए, जरूरत नहीं है तुम्हारी। हमें निडर लोग चाहिए। ये हमारी आइडियोलॉजी है। ये मेरा बेसिक मैसेज है।'
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी का कोट किया शेयर
राहुल का वीडियो शेयर करते हुए रेड्डी ने लिखा कि यह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के कदमों पर चलने की मिसाल है। यह BJP-RSS के हेट एजेंडा को दिया गया जवाब है। उन्होंने गांधीजी का कोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हम समझते है कि हमारा दुश्मन नफरत है, लेकिन असल दुश्मन हमारा डर है।

भाजपा की फेक न्यूज से डरने की जरूरत नहीं 
Rahul Gandhi ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी के फेक न्यूज से डरने की जरूरत नहीं है। अगर प्रधानमंत्री कहते हैं कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना हालात पर नियंत्रण करने के लिए अच्छा काम किया है तो उन पर हंसिए। पीएम अगर कहते हैं कि भारत के क्षेत्र में चीन नहीं घुसा है तो उनपर हंसिए। राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगों ने अब बीजेपी द्वारा फैलाये जा रहे फेक न्यूज पर विश्वास करना बंद कर दिया है। इसलिए अब किसी को बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है।